शिल्प समागम मेला लखनऊ में डांडिया की धूम

29

Dandiya festival in Lucknow Crafts Samagam Fair

लखनऊ: नवरात्रि के पूर्व संध्या पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में लगे शिल्प समागम मेले में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में डांडिया की धूम दिखी। मेले में आये दर्शक विशेषकर महिलाओं ने बालीवुड की गीतों पर उत्साह के साथ बढ़चढ़कर भाग लिया।

‘राधे राधे राधे, तेरे बिना कृष्णा तो लगे आधे-आधे’ और ‘तारा ओरे रंगीला तारा रंगभेरू जुवे तारी वट’ जैसे गीतों पर जमकर डांस किया और पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। नौ दिन तक चलने वाले इस त्यौहार में गुजरात का लोक नृत्य डांडिया दिन प्रति दिन लोकप्रिय होता जा रहा है।

यह भी पढ़ें-MP में फिर बदलेगा मौसम, कई जिलों में होगी झमाझम बारिश

मेले के अंतिम दिन रविवार को ‘शब्द शिल्पी’ कवि सम्मेलन का आयोजन होगा जिसमें कई राजधानी लखनऊ के कवि पंकज प्रसून, प्रयागराज से डॉ श्लेष गौतम, राजेश कुमार, अभय सिंह निर्भीक, सरला आसमां और विशेष सचिव उच्च शिक्षा डॉ अखिलेश मिश्रा जैसे प्रसिद्ध कवि अपनी प्रस्तुतियां देंगे। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के शीर्ष निगमों द्रारा आयोजित ये मेला लखनऊ के उपरांत अमृतसर, भुवनेश्वर, चेन्नई, नागपुर और पटना में आयोजित होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)