Featured राजस्थान क्राइम

Rajasthan:दलित लड़की की गैंगरेप के बाद हत्या पर मचा बवाल, वसुंधरा राजे ने CM गहलोत पर बोला हमला

ashok-gehlot-vasundhara-raje जयपुरः राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Dalit girl murdered) ने बुधवार को खाजूवाला में दलित युवती के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या की कड़ी निंदा की है। वसुंधरा राजे ने इस मामले को लेकर राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर निशाना हमला बोला। पूर्व सीएम ने ट्वीट कर कहा, बीकानेर के खाजूवाला में दलित युवती से दुष्कर्म और हत्या का मामला निंदनीय है। अगर वही पुलिस जिसके कंधों पर महिला सुरक्षा की जिम्मेदारी है, ऐसे कुकर्मों में भागीदार है तो इससे बड़ी शर्मनाक बात और क्या हो सकती है। पूर्व सीएम राजे ने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार अपने खोखले दावों और झूठे प्रचार से केवल जनता को गुमराह कर रही है। जबकि हकीकत यह है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध की श्रेणी में राजस्थान की मौजूदा स्थिति पहले कभी नहीं देखी गई। कांग्रेस की गहलोत सरकार बेटियों के आंसुओं से अपने पापों को सींच रही है। अब इन पापों का घड़ा भर चुका है। जल्द ही गहलोत सरकार के पंपों का घड़ा फूट जाएगा। ये भी पढ़ें..UP में लूट-भ्रष्टाचार पर सपा मुखिया ने कसा तंज, बोले-ठगी का जाल बन गया लोगों के जी का जंजाल राजस्थान के बीकानेर जिले में एक 20 वर्षीय दलित लड़की के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार (Dalit girl murdered) किया गया और उसकी हत्या कर दी गई। घटना उस समय हुई जब वह अपने कोचिंग क्लास जा रही थी। इस घटना में संदिग्ध भूमिका के लिए दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। हालांकि पीड़िता के परिजनों ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना दिया। पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) ओम प्रकाश ने कहा है कि मंगलवार दोपहर खाजूवाला इलाके में 20 वर्षीय महिला का शव मिला था। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)