Saturday, November 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डबोधगया पहुंचे तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा, सुरक्षा के कड़े प्रबंध

बोधगया पहुंचे तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा, सुरक्षा के कड़े प्रबंध

dalai-lama-in-meclodganj

Dalai Lama visit Bodhgaya: तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा शुक्रवार को विशेष विमान से बोधगया पहुंचे। रास्ते से गुजरते समय बड़ी संख्या में लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। दलाई लामा करीब एक महीने तक बोधगया के तिब्बती मंदिर में रहेंगे। इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

धर्मगुरु दलाई लामा के बोधगया आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। गया एयरपोर्ट से लेकर बोधगया तक चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं। बौद्ध गुरु दलाई लामा का उपदेश सुनने के लिए दर्जनों देशों से लोग बोधगया पहुंचे हैं।

दलाई लामा 20 दिसंबर को महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिसमें 30 देशों के हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे। वहां दलाई लामा का शिक्षण कार्यक्रम भी होगा। यह कार्यक्रम 29, 30 और 31 दिसंबर को बोधगया के कालचक्र मैदान में होगा। इसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। इसको लेकर कालचक्र मैदान पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है।

यह भी पढ़ें-भजनलाल बने राजस्थान के नए मुख्यमंत्री, प्रेमचंद बैरवा-दीया कुमारी ने ली डिप्टी CM की शपथ

चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात

दलाई लामा के आगमन पर बोधगया में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। कार्यक्रम को देखते हुए भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। इसके अलावा कई रूटों को डायवर्ट किया गया है ताकि कार्यक्रम के दौरान आमजन को असुविधा ना हो। आपको बता दें कि बोधगया सांस्कृतिक केंद्र में धर्मगुरु दलाई लामा 20 दिसंबर को होने वाले इंटरनेशल संघ फोरम कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में कई देशों के बौद्ध श्रद्धालु भाग लेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें