लखनऊः उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद के पनकी ऑक्सीजन प्लांट में शुक्रवार को रिफिलिंग के दौरान सिलेंडर में विस्फोट हो गया। इस हादसे में एक श्रमिक की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हैं। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्लांट में काम शुरू कराने का प्रयास हो रहा है। फैक्ट्री मालिक की ओर से इसकी सूचना जिला प्रशासन को दे दी गई है।
एसीपी गोविंदनगर सर्किल ने बताया कि दादानगर इंडस्ट्रियल एरिया में पनकी ऑक्सीजन प्लांट में सी-13 प्लांट से ऑक्सीजन को फुटकर व अस्पतालों को सप्लाई की जाती है। कोरोना महामारी के दौरान यह प्लांट अभी 24 घंटे चल रहा है। शुक्रवार को मर्दनपुर निवासी मजदूर मुराद अली सिलिंडर रिफिल कर रहा था, उसी दौरान अचानक एक सिलेंडर फट गया। उसकी चपेट में आकर मुराद की मौत हो गई। जबकि पास में मौजूद किदवई नगर स्थित रॉयल चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में ऑक्सीजन मैनजमेंट का काम देखने वाले रमईपुर निवासी हरिओम गौतम समेत एक अन्य मजदूर घायल हो गया।
यह भी पढ़ेंःकोरोना में ऑक्सीजन की कमी दूर करने का आईआईटी बॉम्बे ने…
आनन-फानन में दोनों घायलों को रॉयल चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां हालत नाजुक होने से हरिओम को आईसीयू में शिफ्ट किया गया, जबकि एक मजदूर को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। घटना की जानकारी पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात नायब तहसीलदार और पुलिस के अधिकारी कुछ देर बाद प्लांट पहुंचे और मामले की तहकीकात की। एसीपी ने बताया कि पनकी गैस प्लांट में किदवई नगर निवासी एक युवक अस्पताल का गैस सिलेंडर भरवाने के लिए कोई आया था। रिफलिंग के दौरान सिलेंडर कमजोर होने की वजह से फट गया। हादसे में एक कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है।