पटनाः बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान यास शुक्रवार शाम को बिहार में प्रवेश करेगा। इस चक्रवाती तूफान की वजह से प्रदेश के दक्षिणी-पूर्वी जिलों में ज्यादा असर पड़ेगा। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार एक दिन में कहीं भी 60 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश नहीं होगी। बिहार में लो प्रेशर एरिया बना हुआ है। राज्य में आकर चक्रवात काफी कमजोर हो जाएगा। हालांकि, मानसून पर यास का सकारात्मक असर पड़ेगा। इससे बिहार में समय पर मानसून आएगा। अगले तीन दिनों तक कमोबेश इसी तरह के हालात रहेंगे। हवा और बारिश की आंशिक तीव्रता बढ़ सकती है। हवाओं की रफ्तार 30 किमी प्रतिघंटे से बढ़कर 40 या 45 किमी प्रतिघंटा हो सकती है।
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विवेक सिन्हा ने बताया कि अगले 72 घंटों तक प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और हवा का प्रभाव रहेगा। पूरे राज्य में तूफान का असर दिखाई देगा लेकिन बिहार के लिए चिंता की बात नहीं है। क्योंकि, यह पहले ही बेहद कमजोर हो चुका है, कल तक और कमजोर हो जाएगा।
यह भी पढ़ेंःवैक्सीनेशनः स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- किसी भी कंपनी की लगवा सकते…
मौसम विभाग ने तूफान यास को लेकर पूरे राज्य में दो से तीन दिनों का येलो अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटे के दौरान पटना, कैमूर, औरंगाबाद, बक्सर, भोजपुर, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, पूर्णिया, किशनगंज और भागलपुर में आदि कई स्थानों पर भारी बारिश के साथ मेघ गर्जन व वज्रपात का पूर्वानुमान है। गुरूवार को भी पटना एवं इसके आसपास के इलाकों में मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई है। 28 से 30 मई तक शहर एवं इसके आसपास के इलाकों में बारिश होगी और बादल भी छाए रहेंगे।