Home देश Cyclone Remal बड़े तूफान में हुआ तब्दील, जमकर मचाएगा तबाही

Cyclone Remal बड़े तूफान में हुआ तब्दील, जमकर मचाएगा तबाही

cyclone-remal-live-updates

Cyclone Remal, Kolkata : बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान रेमल के आज आधी रात को पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों से टकराने की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार को गंभीर चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ को लेकर चेतावनी जारी की है। IMD ने कहा कि चक्रवात ‘रेमल’ का मार्ग सागर द्वीप समूह से लगभग 290 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में, खेपुपारा (बांग्लादेश) से 300 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में और कैनिंग (WB) से 320 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में उत्तरी बंगाल की खाड़ी के के पास है।

80 से 90 किलोमीटर की रफ्तार चलेंगी हवाएं

मौसम विभाग ने बताया कि  चक्रवात ‘रेमल’ (Cyclone Remal ) के प्रभाव से आज पूरे दिन बारिश होगी। राजधानी कोलकाता में प्रति घंटे दो से तीन सेंटीमीटर बारिश दर्ज की जा सकती है और 80 से 90 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। Cyclone Remal से जान-माल के नुकसान की आशंका है। कोलकाता के अलावा पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों हावड़ा, हुगली, उत्तर व दक्षिण 24 परगना और पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर में सबसे अधिक नुकसान होने की आशंका है।

ये भी पढ़ेंः- बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़: बेबी केयर सेंटर में भीषण आग, मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग से मांगी पूरी रिपोर्ट

इन इलाकों में भारी बारिश के साथ ही 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज तूफान ‘रेमल’ भी आ सकता है। उधर चक्रवाती तूफान रेमल एयर इंडिया ने एक पोस्ट में कहा कि चक्रवाती तूफान की स्थिति के कारण कोलकाता हवाईअड्डा 26 मई को दोपहर 12 बजे से 27 मई को रात 9 बजे तक बंद रहेगा।

Cyclone Remal: NDRF की 12 टीमें तैनात

विभाग की चेतावनी के बाद राज्य आपदा राहत बल (SDRF) NDRF की टीम के साथ बचाव कार्य के लिए बंगाल पहुंच गई है। एनडीआरएफ की 12 टीमें पश्चिम बंगाल पहुंच गई हैं। भारतीय वायुसेना, नौसेना और तटरक्षक बल ने भी राहत और बचाव के लिए कमर कस ली है। कोलकाता पुलिस ने भी एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। राज्य सचिवालय नवान्न में भी एक नियंत्रण कक्ष शुरू किया गया है।

Cyclone Remal Live Updates: चक्रवात भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील,चल रहीं तेज़ हवाएँ | #cycloneremal

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version