Home देश Cyclone Bipperjoy: तेजी से आगे बढ़ रहा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय, इन राज्यों...

Cyclone Bipperjoy: तेजी से आगे बढ़ रहा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय, इन राज्यों में होगी भारी बारिश

cyclone-bipperjoy

नई दिल्लीः अरब सारब में बना चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (Cyclone Bipperjoy) और तेज होता जा रहा है। तूफान बिपरजॉय पांच किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ उत्तर की ओर बढ़ गया है। बिपरजॉय तूफान के 15 जून तक पाकिस्तान के आसपास और भारत में सौराष्ट्र के साथ कच्छ तट के पास पहुंचने का पूर्वानुमान लगाया गया है।

भारतीय मौसम विभाग ने आज तड़के करीब चार बजे अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जानकारी साझा की है।मौसम विभाग ने सैटेलाइट तस्वीरों से मिले संकेतों के आधार पर तत्कालीन ट्वीट में अगले छह घंटे के दौरान इसके और तेज होने की आशंका जताई थी। इस बीच पाकिस्तान के कराची पोर्ट ट्रस्ट ने रेड अलर्ट जारी किया है।

ये भी पढ़ेंः-CBI को मिले 36 नए अफसर, निदेशक प्रवीण सूद ने बढ़ाया हौसला, कहा- हम पर सबका भरोसा गर्व की बात

पोर्ट ट्रस्ट ने कहा है कि 25 समुद्री मील से ऊपर तेज हवाओं के दौरान शिपिंग गतिविधियां निलंबित रहेंगी। इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अधिकारियों ने कहा है कि 14 और 15 जून को राजस्थान के दक्षिणी और पश्चिमी हिस्सों में बारिश हो सकती है। जोधपुर और उदयपुर संभाग में कुछ स्थानों पर बिजली चमकने के साथ तेज बारिश का पूर्वानुमान है।

इन राज्यों में भारी बारिश की अलर्ट

एक तरफ जहां तेजी से चक्रवात (Cyclone Bipperjoy) तेजी से आगे बढ़ रहा है, तो वहीं मानसून भी उत्तर पूर्व की ओर बढ़ रहा है। अगले पांच दिनों तक उत्तर के राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने बताया है कि असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश होने संभावना है। इसके अलावा मिजोरम, मणिपुर में 11 से 12 जून तक तीन दिनों तक भारी बारिश होगी।

आपको बता दें कि 8 जून से मानसून केरल में प्रवेश कर चुका है, जिससे वहां जमकर बारिश हो रही है. केरल, तटीय कर्नाटक में अगले तीन दिन और लक्षद्वीप में अगले दो दिन भारी बारिश की चेतावनी है। पूर्वी भारत की बात करें तो पूरे हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 11 से 13 जून तक भारी बारिश होगी। वहीं, अंडमान निकोबार द्वीप समूह पर 11 जून तक भारी बारिश का अलर्ट है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version