खेल Featured

CWG 2022: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 155 रनों का लक्ष्य, हरमनप्रीत ने खेली जबरदस्त पारी

बर्मिघमः बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले जा रहे 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 155 रनों का लक्ष्य दिया। भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 34 गेंदों में 52 रनों की जबरदस्त पारी खेली। वहीं टीम इंडिया की ओपनर शेफाली वर्मा ने सिर्फ 33 गेंदों में 48 रन बनाए।

ये भी पढ़ें..OTT पर इस बोल्ड एक्ट्रेस ने पार कर दीं सारी हदें, दिए ऐसे सीन्स कि छूट गए फैंस के पसीने

बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को ओपनर शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 3.3 ओवर में 25 रन जोड़े। मंधाना पांच चौकों की मदद से 24 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं तीन नंबर बल्लेबाजी करने आई यस्तिका भाटिया कुछ खान नहीं कर पाई और आठ रन बनाकर रन आउट हो गईं । लेकिन दूसरी तरफ शेफाली अटैकिंग बैटिंग करती रहीं। कप्तान हरमनप्रीत कौर भी उनका अच्छा साथ दे रही थीं। तभी शेफाली 48 रनों पर आउट हो गईं। शेफाली के आउट होने के बाद हरमनप्रीत का किसी ने साथ नहीं दिया और लगातार विकेट गिरते रहे।

हरमनप्रीत ने खेली 52 रनों की पारी

इस बीच हरमनप्रीत ने अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 34 गेंदों में एक छक्के और आठ चौकों की बदौलत 52 रनों की पारी खेली। हरमनप्रीत के पारी की मदद से भारत ने 20 ओवर में 154 रन बनाए। हरमनप्रीत के अलावा जेमीमा रोड्रिग्स 11, दीप्ति शर्मा 01, हरलीन देओल 07 और मेघना यादव शून्य पर आउट हुईं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जेस जोनासेन (Jess Jonassen) ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. वहीं मेगन स्कट को दो सफलता मिलीं. इसके अलावा डेरिस ब्राउन (को एक विकेट मिला।

इससे पहले भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शुक्रवार को एजबेस्टन में 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में महिला टी20 स्पर्धा के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बर्मिघम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच भी बहु-राष्ट्र प्रतियोगिता में महिला और टी20 क्रिकेट की शुरूआत का प्रतीक है। 24 साल बाद कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट की वापसी कर रहा है। इससे पहले 1998 के संस्करण में कुआलालंपुर में पुरुषों की लिस्ट ए मैच हुए थे। कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले भारत ने टी20 में श्रीलंका को 2-1 से हराया था।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

भारतीय टीम: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, मेघना सिंह और रेणुका ठाकुर।

ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), ताहलिया मैकग्राथ, राचेल हेन्स, एशले गार्डनर, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासेन, अलाना किंग, मेगन शुट्ट और डार्सी ब्राउन।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)