बर्मिंघम : भारतीय पुरुष युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रंकिरेड्डी और चिराग शेट्टी ने सोमवार को राष्ट्रमंडल खेल 2022 में स्वर्ण पदक जीता। यह भारत का बैडमिंटन में आज का तीसरा स्वर्ण पदक है। इससे पहले पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन ने एकल मुकाबलों में स्वर्ण पदक हासिल किया।
पुरुष युगल के फाइनल मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने इंग्लैंड के बेन लेन और सीन वेन्डी की जोड़ी को 21-15, 21-13 से हराया। इससे पहले भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन और पीवी सिंधु ने स्वर्ण जीता था। सेन ने बैडमिंटन में पुरुष एकल के फाइनल मुकाबले में मलेशिया के एंग जे यॉन्ग को 19-21, 21-9, 21-16 से हराया।
वहीं, सिंधु ने महिला एकल के खिताबी मुकाबले में कनाडा की मिशेल ली को 21-15, 21-13 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। भारत को आज का चौथा और कुल 22वां स्वर्ण पदक हासिल हुआ।
ये भी पढ़ें..Maharashtra: कल हो सकता है शिंदे सरकार का विस्तार, सीएम शिंदे…
टेबल टेनिस स्टार अचंथा शरत कमल ने जीता स्वर्ण पदक –
भारतीय टेबल टेनिस स्टार अचंथा शरत कमल ने सोमवार को राष्ट्रमंडल खेल 2022 में पुरुष एकल स्पर्धा का स्वर्ण जीत लिया। स्वर्ण पदक मुकाबले में शरथ ने इंग्लैंड के लियाम पिचफोर्ड को 4-1 (11-13, 11-7, 11-2, 11-6, 11-8) से हरा दिया। खास बात यह है कि शरथ पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहे। उन्होंने राउंड ऑफ 32 में ऑस्ट्रेलिया के फिन लू को 4-0 से हराया। वहीं, राउंड ऑफ 16 में शरथ कमल ने नाइजीरिया के ओलाजिदे ओमोतायो पर 4-2 से जीत हासिल की। क्वार्टर फाइनल में भारतीय खिलाड़ी ने सिंगापुर के आइजेक क्वेक योंग को 4-0 से शिकस्त दी। वहीं, सेमीफाइनल में इंग्लैंड के पॉल ड्रिंकहॉल को 4-2 से हराया। बता दें कि भारत ने अब तक इन खेलों में कुल 60 पदक जीते हैं, जिनमें 22 स्वर्ण, 15 रजत और 23 कांस्य पदक शामिल हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)