Wednesday, January 22, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइममैच के दौरान मशहूर कबड्डी खिलाड़ी की गोली मारकर हत्‍या, टूर्नामेंट में...

मैच के दौरान मशहूर कबड्डी खिलाड़ी की गोली मारकर हत्‍या, टूर्नामेंट में हुई अंधाधुंध फायरिंग

चंडीगः पंजाब के जालंधर में सोमवार की शाम एक कब्बडी टूर्नामेंट के दौरान बदमाशों ने मशहूर कबड्डी खिलाड़ी की गोली मार कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि टूर्नामेंट के दौरान बदमाशों ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग की जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस घटना के बाद भगदड़ मच गई और कमेंटेटर चीखने लगे कि अपनी-अपनी जान बचाओ। हमले में एक अन्य युवक के पैर में भी गोली लगी है।

ये भी पड़ें..पी और उत्तराखंड में भी टैक्स फ्री हुई ‘द कश्मीर फाइल्स’, भाजपा शासित ये 7 राज्य कर चुके हैं ऐलान

जानकारी के अनुसार जालंधर में नकोदर के अधीन आते मलियां खुर्द में एक कबड्डी टूर्नामेंट चल रहा था। इस दौरान हथियारबंद युवक वहां पहुंचे और खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया पर कई राउंड फायर किए जिससे उसकी मौत हो गई। वारदात से मौके पर भगदड़ वाला माहौल बन गया। शाहकोट के एमएलए हरदीप सिंह लाडी ने बताया कि यह बेहद ही दुखद घटना हुई है। वह बहुत जेटलमैन खिलाड़ी था। कुछ गलत तत्वों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने उन्हें बताया कि चार लोग कार में आए हैं। जिसमें एक कार में बैठा रहा जबकि तीन मैदान में आए और संदीप को गोलियां मारकर फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि मृतक खिलाड़ी फैंस के बीच वो ग्‍लेडिएटर के नाम से मशहूर थे। उन्‍होंने एक दशक तक कबड्डी की दुनिया पर राज किया। पंजाब के अलावा वो कनाडा, यूएसए और यूके में भी खेल चुके थे। सोशल मीडिया इस घटना के कुछ वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, जिसमें गोलियों की आवाज के बाद दर्शक भागते हुए नजर आ रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक संदीप के सिर और सीने पर करीब 20 राउंड फायरिंग की गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें