CTET Admit Card 2024 : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2024 के लिए लंबे समय से अभ्यर्थी एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार कर रहे हैं, जो बहुत जल्द ही खत्म हो सकता है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) किसी भी समय एडमिट कार्ड जारी कर सकता है।
एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन जारी होगा, जहां से आप लॉगिन विवरण दर्ज कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। दरअसल इसी महीने की 14 तारीख को होने वाली सीटीईटी परीक्षा होनी है। ऐसे में अब एडमिट कार्ड कभी भी जारी हो सकते हैं।
CTET Admit Card 2024 : यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
बता दें कि जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। दरअसल सीबीएसई ने हाल ही में सीटीईटी परीक्षा 2024 के लिए प्री एडमिट कार्ड जारी किया था और उस समय बोर्ड ने कहा था कि परीक्षा से कम से कम दो दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ेंः- Education List of Exams in 2025: अगले छह महीने में होंगी कई बड़ी परीक्षाएं
बोर्ड ने कुछ दिन पहले एग्जाम सिटी स्लिप (प्री एडमिट कार्ड) जारी की थी। उसमें उम्मीदवार को परीक्षा की तारीख और जिस शहर में सेंटर होना है, उसकी जानकारी मिल गई थी। एग्जाम सिटी स्लिप 3 दिसंबर से डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। अब एडमिट कार्ड में उम्मीदवारों को अपने सेंटर की पूरी जानकारी मिल जाएगी।
CTET Admit Card 2024 : 14 दिसंबर को होगी परीक्षा
उल्लेखनीय है कि सीटीईटी परीक्षा 14 दिसंबर को देश भर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। अगर किसी शहर में छात्रों की संख्या ज्यादा है तो वहां भी यह परीक्षा 15 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। आपका पेपर 14 को होगा या 15 को, इसकी जानकारी एडमिट कार्ड जारी होने के बाद ही मिलेगी।