यूपी में तेजी से बनाए जाएंगे फैमिली आईडी कार्ड, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश

9

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने फैमिली आईडी बनाने के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव बुधवार को फैमिली आईडी बनाने के कार्य की समीक्षा कर रहे थे।

इस दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में फैमिली आईडी के बारे में आम जनता को जागरूक कर फैमिली आईडी बनाने के काम में तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि इससे रोजगार से वंचित परिवारों की पहचान कर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने तथा पात्र परिवारों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित कराने में मदद मिलेगी।

डीजी लॉकर से होगा लिंक

मुख्य सचिव ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि फैमिली आईडी जारी करने से पहले परिवार से संबंधित सभी जानकारी विधिवत प्रमाणित कर ली जाए। फैमिली आईडी को डिजी लॉकर से लिंक किया जाए। परिवार को मिल रहे सरकारी योजनाओं के लाभ का पूरा विवरण संबंधित विभाग द्वारा फैमिली आईडी की ई-पासबुक में दर्ज किया जाना चाहिए। इससे प्रदेश के प्रत्येक परिवार की आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण का अभियान पूरा होगा।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी अवशेष लाभार्थीपरक योजनाओं को परिवार आईडी से जोड़ा जाए। केंद्र सरकार की सहायता से संचालित सभी योजनाओं का डाटाबेस भी प्राप्त कर उसे फैमिली आईडी से जोड़ा जाए।

यह भी पढ़ें-Gurugram: फर्रुखनगर नपा पर CM फ्लाइंग की छापेमारी, कई मामलों में मिली गड़बड़ी

समीक्षा बैठक में अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी, प्रमुख सचिव समाज कल्याण हरिओम, प्रमुख सचिव नियोजन आलोक कुमार, प्रमुख सचिव व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास एम. देवराज, सचिव बाल विकास एवं पुष्टाहार अनामिका सिंह सहित अन्य संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)