Monday, January 20, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमSuicide से पहले बनाया रोते हुए वीडियो, किन्नर सहित दो के खिलाफ...

Suicide से पहले बनाया रोते हुए वीडियो, किन्नर सहित दो के खिलाफ केस दर्ज

suicide-committed

पलवलः पलवल के होडल स्थित पांडवान कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय ट्रेन चालक ने दिल्ली-आगरा रेलवे ट्रैक पर भुलवाना चमेलीवन धाम के पास ट्रेन से कटकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। आत्महत्या करने से पहले युवक ने अपनी बहन के मोबाइल फोन पर कार में बैठे हुए कई वीडियो वायरल किए। मृतक युवक ने आत्महत्या के लिए मजबूर करने के लिए सिमरन किन्नर और उसके साथी सुंदर फागना समेत उसके ड्राइवर सतीश को जिम्मेदार ठहराया है।

बहन ने की जीआरपी से शिकायत

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला भरतपुर (राजस्थान) के कामा (हाल पांडवन कॉलोनी होडल) निवासी 25 वर्षीय हेमराज ने दिल्ली-आगरा मार्ग पर भुलवाना गांव में चमेलीवन धाम के पास ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। रविवार देर शाम रेलवे ट्रैक। मृतक की बहन पूनम ने जीआरपी को दी शिकायत में कहा है कि उसका भाई हेमराज वाहन चालक का काम करता था। जिसे सिमरन किन्नर अपने साथ कार चलवाने के लिए लेकर आई थी।

पीड़िता ने बताया कि उसके भाई ने उसके साथ आने से इनकार कर दिया था, लेकिन सिमरन किन्नर ने उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले लिया और करीब पांच साल से उसका भाई किन्नरों की गाड़ी चला रहा था। किन्नर सिमरन ने पिछले पांच साल से अपने भाई को एक रुपया भी वेतन नहीं दिया था और किन्नर सिमरन का साथी सुंदर फागना और उसका ड्राइवर सतीश उससे लगातार मारपीट करते थे और जान से मारने की धमकी देते थे। जिसकी धमकी से आहत होकर उसके भाई हेमराज ने ट्रेन के आगे आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

घर से जबरन उठा ले गए

पीड़िता ने बताया कि जब इन लोगों को पता चला कि उसका भाई दलित समुदाय से आता है तो उन्होंने उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। पीड़िता का आरोप है कि जब उसका भाई नौकरी छोड़कर घर लौटा तो उक्त लोगों ने उसे जबरन घर से उठा लिया और कहा कि वह नीची जाति का है, इसलिए उसने हमें नहीं बताया और हमारा धर्म भ्रष्ट कर दिया, उसे इसका आनंद लेने दो।

यह भी पढ़ेंः-सब्जियों के बाद दालों में लगा महंगाई का तड़का, जीरा, सौंफ सहित इन चीजों के बढ़े भाव

इसके बाद उसके भाई को एक कमरे में बंद कर पीटा गया और आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया। जिसके बाद उसके भाई ने एक वीडियो बनाकर उसे भेजा और जब तक वह अपने भाई को बचाने पहुंची, तब तक उसके भाई ने आत्महत्या कर ली थी। जीआरपी चौकी प्रभारी ने सोमवार को बताया कि पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें