प्रदेश उत्तर प्रदेश

Gorakhpur: रामगढ़ झील में जल्द दिखेंगे क्रूज, पानी मे उतरा पैसेंजर वेटिंग प्लेटफाॅर्म

gorakhpur-cruise-platform गोरखपुर (Gorakhpur): रामगढ़ झील में क्रूज संचालन के लिए बुधवार शाम 200 टन वजनी क्रूज पैसेंजर वेटिंग प्लेटफार्म को पानी में उतारा। गोवा से आई विशेषज्ञों की टीम ने 09 वैलून में हवा भर कर उसकी मदद से पैसेंजर वेटिंग प्लेटफार्म को जब पानी में सफलतापूर्वक उतारा तो किनारे पर खड़े क्रूज का निर्माण करने वाले कर्मचारी खुशी से चिल्ला उठे। इसके पूर्व 06 अक्टूबर को क्रूज को झील के पानी में उतारा जा चुका है। उम्मीद है कि जल्द ही क्रूज और प्लेटफार्म को जोड़ कर झील में टेस्टिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। क्रूज बनाने वाली फर्म मेसर्स राजकुमार राय के एमडी राजकुमार राय ने बताया कि क्रूज का काम काफी तेजी से चल रहा है। कुछ टेस्टिंग रिपोर्ट आनी बाकी है। इसकी बाद ही इसके लॉचिंग की तैयारी की जाएगी। बुधवार को लॉन्चिंग प्लेटफार्म को उतारने जाने के दौरान क्रूज में इंटीरियर डिजाइनिंग का काम करने वाली फर्म इमोशन के आर्किटेक्चर डिजाइनर नीतीन पाण्डेय समेत काफी संख्या में निर्माण से जुड़े इंजीनियर और तकनीशियन मौजूद रहे। यह भी पढ़ेंः-अयोध्या: भव्य दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, बनेगा विश्व रिकॉर्ड पर्यावरण एवं वन्यजीव के क्षेत्र में कार्यरत संस्था हेरिटेज फाउंडेशन की संरक्षिका डॉ अनिता अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व एवं सांसद रवि किशन शुक्ला के प्रयासों से गोरखपुर नित नई ऊंचाइयां चढ़ रहा है। रामगढ़झील में क्रूज का संचालन पयर्टन की दिशा में बढ़ा गोरखपुर का एक उत्कृष्ट कदम है। 10.75 करोड़ की लागत से बने इस क्रूज का वजन 200 टन है। इसमें 150 पर्यटक बैठ सकते हैं। यह क्रूज अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)