Saturday, March 8, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डक्रूज ड्रग्स पार्टी: शाहरुख के बेटे आर्यन सहित 8 पर हो सकती...

क्रूज ड्रग्स पार्टी: शाहरुख के बेटे आर्यन सहित 8 पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई

नई दिल्लीः नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ( NCB) ने द्वारा मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप पर चल रही हाईप्रोफाइल रेव पार्टी का भंड़ाफोड़ करने के बाद अब बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी हैं। बताया जा रहा है कि बॉलीवुड मेगास्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा सकता है। सभी आठ आरोपियों को शनिवार को मुंबई में एनसीबी हिरासत में लिया था।

ये भी पढ़ें..डीयू ने छात्रों को दी बड़ी रहा, इस दिन से शुरू होगा कटऑफ के लिए रजिस्ट्रेशन

इन हाईप्रोफाइल लोगों के नाम आए सामने

महानिदेशक एस.एन. प्रधान ने बताया, “आठ आरोपियों में से तीन दिल्ली के हैं।” उन्होंने आगे कहा कि सभी आठ आरोपियों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी की संभावना है। सभी आठ की पहचान आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा, नूपुर सारिका, इसमीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर और गोमित चोपड़ा के रूप में हुई है। इनमें मोहक, नुपुर और गोमित दिल्ली के रहने वाले हैं। मोहक और नुपुर दोनों फैशन डिजाइनर हैं जबकि गोमित एक हेयर स्टाइलिस्ट हैं।

मोहक और नूपुर दोनों ही गोमित को लेकर दिल्ली आए थे। एक क्रूज जहाज पर अपनी तरह के पहले ऑपरेशन में, एनसीबी ने मुंबई तट पर क्रूज जहाज पर होने वाली रेव पार्टी पर छापा मारा था।डीजी प्रधान ने बताया कि वे पिछले दो सप्ताह से इस ड्रग रैकेट की जांच कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि फिल्म बिरादरी के कुछ लोगों की संलिप्तता भी सामने आई है। उन्होंने कहा, “जांच अभी जारी है और हम सभी कोणों से जांच कर रहे हैं।”

एनसीबी के हाथ लगा पार्टी का वीडियो

सूत्रों की माने तो क्रूज के अंदर चल रही पार्टी का एक वीडियो भी एनसीबी के हाथ लगा है, जिसमें आर्यन दिखाई दे रहे हैं। आर्यन ने पार्टी के दौरान व्हाइट टी-शर्ट, ब्लू जींस, रेड ओपन शर्ट और कैप लगा रखी थी। ये भी पता चला है कि जिन लोगों को पकड़ा गया है, उनके पास से रोलिंग पेपर भी मिले हैं। बताया जा रहा है कि दिल्ली की एक कंपनी Namas’cray Experience ने इस पार्टी का आयोजन किया था, एक यात्री के टिकट की कीमत करीब 80 हजार रुपये थी। जिस शिप पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है कि वो मुंबई की Cordelia Cruise है। समंदर में एनसीबी का ये अबतक का पहला और बड़ा ऑपरेशन है। बीच समंदर चल रही ड्रग्स पार्टी पर छापा मारकर एनसीबी ने तहलका मचा दिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें