Featured दिल्ली

नक्सलियों के खिलाफ CRPF का अभियान तेज, दो राज्यों से 14 IED बरामद

नई दिल्लीः नक्सल विरोधी अभियान में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। जवानों ने झारखंड और छत्तीसगढ़ में कुल 14 आईईडी बरामद की हैं। ये सभी आईईडी सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए लगाए गए थे। सीआरपीएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है। सीआरपीएफ के प्रवक्ता ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपेरशन ग्रेविटास-3 के तहत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और झारखंड पुलिस की टुकड़ियों ने श्रृंखला में लगाए गए 12 आईईडी बरामद किए।

ये भी पढ़ें..सिद्धार्थ के बर्थडे पर इमोशनल हुईं शहनाज गिल, पोस्ट पढ़कर नम हो जायेंगी आंखे

सीआरपीएफ के अनुसार पहले ऑपेरशन में 209 कोबरा और झारखंड पुलिस की टुकड़ियां पश्चिमी सिंहभूम, झारखंड के घने जंगलों में काम कर रही थीं। जैसे ही वे रेंगराहातु फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस से लगभग 2 किमी दूर पहुंचे, क्षेत्र को ध्यान से स्कैन करते हुए जवानों ने जमीन में दबा एक आईईडी बरामद किया। जानकारी के मुताबिक जैसे ही सैनिकों ने आईईडी से निकलने वाले तारों को ध्यान से ट्रैक किया, उन्हें 11 अन्य आईईडी का पता चला। सभी 12 आईईडी श्रृंखला में जुड़े हुए थे, इसका मतलब है कि उन्हें एक साथ विस्फोट किया जा सकता था। इसके बाद बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड ने मौके पर ही आईईडी को नष्ट कर दिया।

वहीं एक अन्य ऑपेरशन में छत्तीसगढ़ में 206 कोबरा बटालियन और छत्तीसगढ़ पुलिस की टुकड़ियों ने एल्मागुंडा फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस के पास के इलाके में एक अभियान चलाया। इलाके में जैसे ही सैनिकों ने सावधानीपूर्वक तलाशी ली, उन्हें एक तार से जुड़ी दो वस्तुओं का पता चला जो आईईडी की तरह दिखाई दे रही थीं। CRPF ने बताया कि खोजी कुत्ते बहादुर को आईईडी की पुष्टि के लिए बुलाया गया, जिसने वस्तुओं में विस्फोटक होने का संकेत दिया। इन 2 आईईडी का वजन लगभग 5-5 किलोग्राम बताया जा रहा है, जिसे मौके पर ही ध्वस्त कर दिया गया।

गौरतलब है कि इसके पहले भी झारखंड और छत्तीसगढ़ के इन इलाकों से नक्सलियों के हथियार और आईईडी बरामद किए गए हैं। CRPF द्वारा लगातार चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान ने नक्सलियों की कमर तोड़ने का काम किया है और वो क्षेत्र छोड़कर भागने पर मजबूर हो रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)