प्रदेश देश Featured दिल्ली

नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर CRPF ने फेरा पानी, भारी मात्रा में IED बरामद

नई दिल्लीः केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। सीआरपीएफ और बिहार पुलिस ने एक संयुक्त टीम ने नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेरते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया। दरअसल सीआरपीएफ और बिहार पुलिस के एक संयुक्त अभियान में औरंगाबाद जिले में तालाशी के दौरान 162 IED बरामद हुए। ये IED नक्सलियों द्वारा जंगल में छुपाए गए थे। CRPF की तरफ से ये जानकारी दी गई है। CRPF ने बताया कि शुक्रवार को बिहार के औरंगाबाद के लडुइया पहाड़ इलाके में सीआरपीएफ और बिहार पुलिस ने एक सर्च और डिस्ट्रक्शन ऑपरेशन चलाया।

ये भी पढ़ें..Jharkhand: धनबाद के हाजरा हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, डॉक्टर दम्पति समेत 6 की जलकर मौत

इस दौरान तलाशी लेने पर पहले जवानों को 13 प्रेशर IED का पता चला। इसके बाद जवानों ने आईईडी को मौके पर ही नष्ट कर दिया और ऑपरेशन जारी रखा। एक अधिकारी ने बताया कि तलाशी के दौरान CRPF के जवान एक गुफा के पास पहुंचे और गुफा की बारीकी से तलाशी ली गयी, तो करीब एक-एक किलो वजन के 149 और आईईडी बरामद किए गए। इस तरह पूरे ऑपरेशन के दौरान करीब 162 IED मिले, जिन्हें जवानों ने नष्ट कर दिया।

CRPF के अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ के जवान और बिहार पुलिस द्वारा चलाए जा रहे संयुक्त सघन अभियान से राज्य सामान्य स्थिति की ओर बढ़ रहा है। नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED को नष्ट करने और हथियार और गोला-बारूद बरामद करने के उद्देश्य से उन क्षेत्रों में अभियान अभी भी जारी है, जिन्हें पहले नक्सलियों का गढ़ माना जाता था। उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले भी औरंगाबाद जिले में गणतंत्र दिवस के दिन सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों की ओर से लगाई गई आईईडी का पता लगाकर उसे डिफ्यूज कर दिया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)