Featured जम्मू कश्मीर

New Year 2023 : कश्मीर के हिल स्टेशनों पर नए साल का जश्न मनाने वालों की उमड़ी बंपर भीड़

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों के दौरान बारिश और बर्फबारी हो रही है। श्रीनगर में शुक्रवार को सीजन की पहली बर्फबारी हुई, जिससे पर्यटन स्थालों गुलमर्ग, पहलगाम और सोनमर्ग में 2023 का स्वागत के लिए पहुंचे लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। मौसम विज्ञान (एमईटी) विभाग के एक अधिकारी ने कहा, जम्मू-कश्मीर में अगले 24 घंटों के दौरान अलग-अलग स्थानों पर छिटपुट बारिश/बर्फबारी होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें..हावड़ा स्टेशन पर लगे जय श्रीराम के नारे, शुभेंदु की मौजूदगी के बीच ममता ने किया मंच का बहिष्कार

नए साल जश्र मनाने वालों की उमड़ी भीड़

श्रीनगर शहर में गुरुवार शाम को मौसम की पहली बर्फबारी हुई। गुलमर्ग, पहलगाम और सोनमर्ग के हिल स्टेशनों पर नए साल का जश्न मनाने वालों की बंपर भीड़ उमड़ पड़ी, जहां होटल की बुकिंग फुल चल रही हैं। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 0.3, पहलगाम में माइनस 4.9 और गुलमर्ग में माइनस 5.5 डिग्री सेल्सियस रहा। लद्दाख क्षेत्र में कारगिल में न्यूनतम तापमान माइनस 6.2 और लेह में माइनस 10.2 रहा। जम्मू में 7.3, कटरा में 6.5, बटोटे में माइनस 0.5, बनिहाल में 0.8 और भद्रवाह में 1.8 न्यूनतम तापमान रहा।

हिमाचल में होटल-रिसोर्ट में 100 फीसदी बुकिंग

वहीं हिमाचल प्रदेश की बात करें तो यहां इस बार का 'न्यू ईयर' सेलिब्रेशन खास होने वाला है। गुरुवार देर रात को हिमाचल में शिमला के हिल स्टेशनों, कुल्लू मनाली, रोहतांग, लाहौल स्पीति, किन्नौर में बर्फबारी हुई। ऐसे में पर्यटकों के लिए इस बार का जश्न दोगुणा हो गया है। पहाड़ों के होटल-रिसोर्ट में 100 फीसदी बुकिंग हो गई है। आज से हिल स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)