Saturday, January 4, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशरांची के पहाड़ी मंदिर में लगी भक्तों की कतार, शिवालयों में बही...

रांची के पहाड़ी मंदिर में लगी भक्तों की कतार, शिवालयों में बही आस्था की रसधार


रांची : रांची में सावन मास (Sawan) की तीसरी सोमवारी को लेकर पहाड़ी मंदिर (Pahadi Mandir) सहित अन्य शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है। सोमवार अहले सुबह से ही मंदिर के पास ओम नमः शिवाय और हर हर महादेव से पूरा वातावरण गूंज रहा है। लोग बाबा भोलेनाथ को जल अर्पण कर सुख और समृद्धि की कामना कर रहे हैं। सुबह से ही राजधानी रांची के सभी मंदिरों में लोगों का तांता लगा हुआ है।

ये भी पढ़ें..झारखंड सरकार गिराने का खेल हुआ फेल, लेकिन पिक्चर अभी बाकी…

रांची के कांके, कोकर, बूटी मोड़, बरियातू, हिनू, चुटिया के सुरेश्वर धाम, किशोरगंज, हरमू, लालपुर सहित अन्य शिवालयों में भक्त भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर मिली जानकारी के अनुसार देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम (Baba Baidyanath Dham), दुमका के बासुकीनाथ, खूंटी के आम्रेश्वर धाम में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने को लेकर भक्तों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सभी मंदिरों में पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके अलावा पहाड़ी मंदिर के समीप हिंदू जागरण मंच की ओर से लोगों को बेलपत्र और दूध भी मुफ्त में मुहैया कराया जा रहा है।

दो लाख से ज्यादा कांवड़ियां पहुंचे बाबाधाम –

राजकीय श्रावणी मेला के तीसरी सोमवारी पर बाबा बैद्यनाथ धाम (Baba Baidyanath Dham) में श्रद्धालु कांवड़ियों का जनसैलाब उमड़ा। बाबा पर जलार्पण करने के लिए श्रद्धालु रविवार रात से हीं कतारबद्ध होकर अपने होल्डिंग प्वाइंट में विश्राम कर रहे थे। स्थिति यह कि रात दो बजे तक श्रद्धालुओं की कतार कुमैठा स्टेडियम परिसर में बनाये गए होल्डिंग प्वाइंट तक पहुंच चुकी थी। कांवड़ियों की यह पंक्ति मनसिंघी, जलसार पार्क, तिवारी चौक, बीएड कालेज मैदान जैसे घुमावदार रास्तों से गुजरते कुमैठा तक लगभग 22 किलोमीटर लंबी हो चुकी थी और ऐसे में लाखों की संख्या में आए श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन पूर्व से हीं होने वाली अप्रत्याक्षित भीड़ को लेकर चौकस है। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र के साथ-साथ पूरे रूट लाईन में कतारबद्ध कांवड़ियों के सुविधा के व्यापक इंतजाम किये गये थे। पेयजल, साफ-सफाई, बायोटाॅयलेट, लाईट के साथ-साथ उनके भक्ति भावना को जागाए रखने के लिए पूरे रूट लाईन में शिवधून बजाने की व्यवस्था की गयी थी।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें