Home देश Sawan 2023: जयकारों के साथ जटाधर का जलाभिषेक, मंदिरों में उमड़ी आस्था

Sawan 2023: जयकारों के साथ जटाधर का जलाभिषेक, मंदिरों में उमड़ी आस्था

pahadi-mandir-ranchi

रांची: सावन माह की पांचवीं सोमवारी (Sawan month 2023) को लेकर पहाड़ी मंदिर समेत रांची के सभी शिवालयों और मंदिरों में सोमवार सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी। पहाड़ी मंदिर में बोल बम है बाबा एक सहारा है, ओम नम: शिवाय व हर-हर महादेव के नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा। रांची के कांके, कोकर, बूटी मोड, बरियातू, हिनू, चुटिया के सुरेश्वर धाम, हरमू, किशोरगंज, लालपुर समेत अन्य शिवालयों में सुबह से ही भक्त भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर रहे हैं।

पंडित मनोज पांडे ने बताया कि सावन माह (Sawan month 2023) के सोमवार को भगवान शिव की पूजा करने से सुख-समृद्धि और सौभाग्य के साथ-साथ कष्टों से मुक्ति मिलती है। सावन (Sawan month 2023) के सोमवार के दिन भगवान शिव के चन्द्रशेखर स्तोत्र का पाठ करना शुभ माना जाता है। इस पाठ को करने से चंद्र दोष से मुक्ति मिलती है। साथ ही चंद्र ग्रह मजबूत होता है।

यह भी पढ़ेंः-886.70 करोड़ रुपये से झारखंड के 20 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प

वहीं, मिली जानकारी के मुताबिक देवघर के बाबा बैजनाथ धाम, दुमका के बासुकी नाथ धाम, खूंटी के अमरेश्वर धाम में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। सभी मंदिरों में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version