Home उत्तर प्रदेश UP Monsoon Session: CM योगी बोले-यूपी की जनता के प्रति होनी चाहिए...

UP Monsoon Session: CM योगी बोले-यूपी की जनता के प्रति होनी चाहिए हम सबकी प्राथमिकता

yogi-aditynath

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी प्राथमिकता उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता के प्रति होनी चाहिए। सरकार जनहित के मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है। हमें सदन को सार्थक चर्चा का विषय बनाना चाहिए। हम विपक्ष के सभी सवालों का जवाब देंगे।

मुख्यमंत्री ने ये बातें विधानसभा के मानसून सत्र से पहले सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहीं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मानसून सत्र में सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं को सदन में रखा जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में विकास कार्य किये गये हैं। प्रदेश ने विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है। अब उत्तर प्रदेश में पहचान का संकट नहीं है।

ये भी पढ़ें..Manipur Violence: बीरेन सिंह सरकार को बड़ा झटका, कुकी पीपुल्स एलायंस…

उन्होंने कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था को दोगुना करने में सफलता मिली है। उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर निकलकर देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनने की ओर तेजी से अग्रसर है। कहीं बाढ़ है, कहीं सूखा है। हम इस पर चर्चा के लिए तैयार हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री ने विधान भवन में डिजिटल गैलरी का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा अध्यक्ष भी मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version