Mathura News: नए साल से पहले ठाकुर श्री बांके बिहारी के दर्शन के लिए सोमवार को मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान मंदिर से लेकर मुख्य मार्ग तक भक्तों की कतार लगी रही। इस अवसर पर विभिन्न स्थानों से आए भक्तों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दीं।
Mathura News: बांके बिहारी के दर्शन को उमड़ा जनसैलाब
नए साल के चलते मथुरा के श्री कृष्ण जन्मभूमि और द्वारकाधीश मंदिर में रविवार से ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ के चलते श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश के लिए लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ा। जन्मभूमि पर श्रद्धालुओं को अपना सामान जमा कराने और अंदर प्रवेश करने के लिए घंटों लाइन में खड़ा होना पड़ा। जन्मभूमि पर तो श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हुई, लेकिन द्वारकाधीश मंदिर पर भीड़ का दबाव रहा।
Mathura News: श्रद्धालुओं में उत्साह
कपूरथला से पहुंची सीमा ने कहा कि बिहारी जी के दर्शन कर मन प्रसन्न हो जाता है। इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। उनके दर्शन कर मन बहुत प्रसन्न हो जाता है। हर जगह बिहारी जी और राधारानी के दर्शन होते हैं। धौलपुर से आए एक भक्त ने कहा कि यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। बांके बिहारी के दर्शन कर बहुत अच्छा लगा। मैं यहां दो-तीन बार आ चुकी हूं। एक अन्य भक्त नीतू शर्मा ने कहा कि उनका पूरा परिवार यहां दर्शन के लिए आया है। बिहारी जी के दर्शन कर हमें बहुत खुशी मिली है।
ये भी पढ़ेंः- VHP ने कहा दो मांगे मान लें मुस्लिम, छोड़ देंगे मस्जिद के नीचे शिवलिंग खोजना
हरिद्वार से आए निशांत ने कहा कि यहां आकर बहुत अच्छा लगा। नए साल में मुझे यहीं रहना है। मैं प्रेम मंदिर भी जाऊंगी। अंकित ने बताया कि यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। पहले मथुरा गया। फिर बिहारी जी के दर्शन के लिए गया। पहली बार दर्शन के लिए आया हूं। यहां बहुत शांति और आनंद है।