spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमIPO में निवेश का झांसा देकर ठग लिए 2.81 करोड़ रुपए, दो...

IPO में निवेश का झांसा देकर ठग लिए 2.81 करोड़ रुपए, दो आरोपी गिरफ्तार

देहरादूनः पुलिस ने शेयर ट्रेडिंग और IPO में निवेश का लालच देकर 2 करोड़ 81 लाख 77 हजार रुपये की ठगी करने वाले दो साइबर जालसाजों को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्पेशल टास्क फोर्स नवनीत सिंह ने बताया कि सितंबर 2024 में देहरादून निवासी पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया था कि एक दिन उसके मोबाइल पर कई मोबाइल नंबरों से कॉल आई। संपर्क करने पर एक व्यक्ति ने परिचित बताकर व्हाट्सएप ग्रुप जोड़ा और शेयर ट्रेडिंग में निवेश कर अच्छा मुनाफा कमाने का लालच दिया।

IPO और ट्रेडिंग के लिए खुलवाया खाता

ग्रुप में दी गई जानकारी के तहत उसे एक लिंक के जरिए एक वेबसाइट से जोड़ा। दस्तावेज लिए और खाता खुलवाया। इसके बाद विभिन्न बैंक खातों में पैसे जमा कराए गए। वेबसाइट पर शेयर ट्रेडिंग निवेश से पीड़ित के खाते में अच्छी खासी रकम का मुनाफा दिखाया गया, जिससे उसे विश्वास हो गया कि उक्त शेयर ट्रेडिंग में काफी मुनाफा हो रहा है। इसके बाद जालसाजों ने उसे अधिक से अधिक पैसा निवेश कर मुनाफा कमाने का लालच दिया। जब उन्होंने पैसे निकालने का प्रयास किया तो जालसाजों ने उनसे कहा कि आईपीओ ओवरवेट हो गया है, आप पैसे नहीं निकाल सकते, आपका खाता माइनस में चला गया है। इसके बाद उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया। इस तरह कुल 2 करोड़ 81 लाख 77 हजार रुपये की साइबर ठगी की गई।

मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद एसटीएफ ने बैंक खातों, मोबाइल नंबरों और व्हाट्सएप की जानकारी एकत्र की और संबंधित बैंकों, सेवा प्रदाता कंपनियों, मेटा और गूगल आदि से पत्राचार कर डेटा प्राप्त किया। पुलिस ने तकनीकी संसाधनों का उपयोग करते हुए तेलंगाना राज्य के जिला हैदराबाद से सैयद मन्नान (42 वर्ष) पुत्र सैयद मोहम्मद, निवासी अलीगुडा मुरादनगर, थाना आसिफनगर हैदराबाद और सैयद अजहर हुसैन (31 वर्ष) निवासी कंपनी बाग, एमडी लाइन्स, गोलकुंडा हैदराबाद को गिरफ्तार किया। पता चला है कि गिरोह का एक अन्य सदस्य वर्तमान में सेंट्रल जेल बसोली, गुरुग्राम हरियाणा में बंद है।

यह भी पढ़ेंः-पुलिस ने नाकाबंदी कर पकड़ी लाखों की शराब, कंटेनर छोड़कर भागा चालक

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ देश के कई राज्यों में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में अतिरिक्त उपनिरीक्षक सुनील भट्ट (जांचकर्ता), कांस्टेबल महेश उनियाल व मुकेश बागोरिया तथा अतिरिक्त उपनिरीक्षक मनोज बेनीवाल शामिल थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें