नदी के पास बकरी चरा रहे युवक पर मगरमच्छ ने किया हमला, मौत से गांव में कोहराम

0
76
crocodile

एटा : बागवाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार को सुबह काली नदी के पास भेड़-बकरी चराने गए युवक को मगरमच्छ ने हमला कर मार डाला। घटनाक्रम के अनुसार, बागवाला थाना क्षेत्र के ग्राम ओनघाट निवासी 18 वर्षीय सौरभ मंगलवार को सुबह अपनी भेड़- बकरी चराने के लिए ओनघाट स्थित काली नदी पर गया था, तभी उसका पैर फिसल गया और नदी में बैठा मगरमच्छ उसे पानी में खींच ले गया। आसपास भैंस चरा रहे लोग ने देखा तो शोर मचाना शुरू कर दिया, लेकिन वे कुछ कर नहीं सके।

ये भी पढ़ें..IAS Pooja Singhal को जमानत के लिए करना होगा इंतजार, अगली…

थोड़े ही समय में वहां तमाम लोग इकट्ठे हो गए। उन्होंने पानी में ईंट-पत्थर मारने शुरू कर दिए। शोर-शराबा और ईंट-पत्थर मारे जाने से करीब 20 मिनट बाद मगरमच्छ वहां से दूसरी ओर चला गया। जिसके बाद सौरभ को पानी से निकाला गया, लेकिन तब तक सौरभ की मौत हो चुकी थी।

युवक की मौत के बाद कोहराम मच गया। एक ओर जहां ओनघाट में मातमी माहौल छा गया, तो ओनघाट सहित नदी किनारे बसे गांव उज्जैपुर, मिलावली, गढ़ी बेंदुला, अथैया, नगला लक्ष्मण के लोग दहशत में आ गए हैं। नदी की ओर जाने से भी डर रहे हैं। लोगों के मुताबिक मगरमच्छ कई दिनों से यहां देखा जा रहा है, लेकिन इसकी सूचना कहीं नहीं दी थी।

हादसे के बाद सूचना पर बागवाला सहित कोतवाली देहात की पुलिस भी पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए एटा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। बागवाला थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि मगरमच्छ ने युवक पर हमला किया था। डूबने से उसकी मौत हुई है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…