spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमबिहार में अपराधी बेखौफ, कैशवैन के गार्ड की हत्या कर लूटे 13...

बिहार में अपराधी बेखौफ, कैशवैन के गार्ड की हत्या कर लूटे 13 लाख रुपए

murdur

भभुआः बिहार के कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र में शनिवार को बेखौफ अपराधियों ने एटीएम में पैसा डालने जा रहे कैशवैन से 13 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। इस दौरान विरोध करने पर एक सुरक्षा गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एक निजी एजेंसी के कर्मचारी एक कैशवैन पर सवार होकर पंजाब नेशनल बैंक के मोहनियां स्थित अकोढ़ी शाखा से पैसा निकालकर भभुआ शहर के वार्ड 25 में पूरब पोखरा के पास स्थित एक एटीएम में पैसा डालने के लिए आए थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने गार्ड के आंख में मिर्ची का पाउडर फेंक दिया और गोली मार दी। जिससे वह गिर गए और उनकी मौत हो गई। इसके बाद दूसरे गार्ड के पास से पैसों से भरा बैग बदमाश लूट लिए और गोली चलाते हुए फरार हो गए। इसके बाद घटना की सूचना भभुआ सदर थाना पुलिस को दी गई। बताया जाता है कि लुटेरों के हाथ 13 लाख रुपये लगे हैं।

ये भी पढ़ें..संबित पात्रा ने साधा केजरीवाल पर निशाना, कहा- सीएम की सिर्फ…

भभुआ सदर थाना के प्रभारी इंसपेक्टर रामानंद मंडल ने बताया कि कि मृतक गार्ड भानू कुमार चौबे कटकरा गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। अन्य सुरक्षा गार्ड और कैशवैन के चालक से पूछताछ की जा रही है, जिससे लुटेरों की जानकारी जुटाई जा सके। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें