नही थम रही आपराधिक घटनाएं, कानपुर में दोहरे मर्डर से क्षेत्र में सनसनी

90

लखनऊः उत्तर प्रदेश में आपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नही ले रही हैं। प्रदेश के कानपुर जनपद में डबल मर्डर से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। यहां नवाबगंज थाना इलाके में दो गुटों में चली आ रही रंजिश के चलते डबल मर्डर की घटना अंजाम दिया गया। घात लगाए एक गुट ने दूसरे गुट पर धारदार हथियारों व गोली मारकर ठेकेदार और उसके ड्राइवर की निर्मम हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र स्थित ऊजियारी पुरवा में रहने वाले राजकुमार पुताई ठेकेदार अपने कार चालक रवि के साथ मोहल्ले में बैठा था।

तभी पुरानी रंजिश की खुन्नस में घात लगा कर आए शिवम निषाद के साथ आकाश, विकास और विशाल ने उन्हें घेर लिया और पुताई ठेकेदार व उसके दोस्त पर धारदार हथियारों व अवैध असलहे से हमला बोल दिया। हमलावरों के दिमाग में रंजिश की खुन्नस इस कदर थी कि जब तक राजकुमार और रवि मौत नहीं हो गई तब तक गोली मारने के बाद चापड़ और चाकू से उनके शरीर पर दर्जनों वार करते रहे। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से भाग निकले। सूचना पर नवाबगंज समेत स्वरूपनगर व कर्नलगंज सर्किल का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। डबल मर्डर की सूचना मिलते ही डीआईजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह व एसपी पश्चिम डॉ. अनिल कुमार फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए पूछताछ के आधार पर सामने आए हत्यारों की तलाश के लिए घनी आबादी वाले कटरी व गंगा बैराज से सटे इलाके में कांबिंग शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें-रीगल चौराहे पर कांग्रेसियों ने खेला क्रिकेट, विरोध स्वरूप खींची बाइक

पुलिस अधीक्षक पश्चिम डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि हमलावर व मृतक युवकों के बीच पूर्व में रंजिश चल रही थी। दोनों ही पक्ष एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं। घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगा दी गई हैं। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बताते चले कि घटना को नाम देने वाले बसपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी दीपू निषाद के करीबी बताए जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक हमलावरों व मृतक ठेकेदार राजकुमार के बीच कुछ दिनों पूर्व विवाद भी हुआ था। यह विवाद नवाबगंज थाने तक भी पहुंचा था, लेकिन इस मामले में दोनों पक्षों से कई लोगों को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने कार्रवाई किए बिना छोड़ दिया था। जिसके चलते ही शुक्रवार की रात डबल मर्डर की घटना के रूप में यह रंजिश सामने देखने को मिली है।