Home उत्तर प्रदेश Ghaziabad: डकैती में वांछित एक बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, साथी फरार

Ghaziabad: डकैती में वांछित एक बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, साथी फरार

ED officer arrested

Ghaziabad: थाना लोनी बॉर्डर पुलिस ने डकैती में वांछित एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से बदमाश घायल हो गया। उसके कब्जे से लोनी बॉर्डर इलाके में हुई घटना में लूटी गई चेन, पिस्टल और मोटरसाइकिल बरामद की गई है। अपराधी का साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

पुलिस उपायुक्त ग्रामीण विवेक यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस मूवी मैजिक लालबाग रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी मोटरसाइकिल पर दो युवक संदिग्ध हालत में आते दिखे। पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो वे नहीं रुके और भागने लगे, जिनका पुलिस ने पीछा किया और कुछ दूरी पर उन्हें घेर लिया। घिरता देख बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक युवक के पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा. जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

यह भी पढ़ेंः-CM Bhupesh बोले- कांग्रेस सरकार ने आदिवासियों को दिलाया जल, जंगल व जमीन का हक

घायल बदमाश की पहचान कौशल उर्फ कदुआ निवासी मकान नंबर 770 गली नंबर 17 प्रताप नगर थाना हर्ष विहार दिल्ली के रूप में हुई। उसके कब्जे से बरामद सोने की चेन हाल ही में इसी थाना क्षेत्र में लूटी गई थी। इसके अलावा उसके खिलाफ आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं और पुलिस उससे विस्तृत पूछताछ कर रही है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version