चंडीगढ़ः पंजाब में पुलिस ने टारगेट किलिंग (target killing) की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया है। पुलिस ने टारगेट किलिंग को अंजाम देने से पहले ही शातिर अपराधी गुरिंदर सिंह उर्फ गुरी शेरा को खरड़ के नड्याला चौक से गिरफ्तार किया है। शेरा गांव सिंधवां जिला फतेहगढ़ साहिब का रहने वाला है। शुरुआती पूछताछ में पता चला कि वह एक अहम शहर में किसी VIP को टारगेट बनाने वाला था। यह जानकारी रोपड़ रेंज के डीआईजी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने दी।
ये भी पढ़ें..IAS पूजा सिंघल के पति व सीए से पूछताछ कर रही ED, अस्पताल हो सकता है सील
डीआईजी ने बताया कि शेरा खतरनाक (target killing) अपराधी है। उसके खिलाफ पंजाब में जबरन वसूली, हथियार एक्ट, डकैती समेत छह केस दर्ज हैं। शेरा के पास से .30 कैलिबर पिस्टल, 10 कारतूस, एक एक .32 कैलीबर पिस्तौल बरामद हुई है। हाल ही में अवैध हथियारों की तस्करी के आरोप में गुरी शेरा और उसके साथी गुरप्रीत सिंह उर्फ जोनी निवासी गांव मलकपुर जटां, पटियाला के खिलाफ थाना सिटी खरड़ में केस दर्ज किया गया था।
डीआईजी भुल्लर के मुताबिक प्राथमिक जांच के दौरान गुरी ने स्वीकार किया है कि वह मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से हथियार और गोला बारूद मंगवाता था। उसे यूरोप में बैठे हैंडलर ने पंजाब के एक शहर में किसी व्यक्ति को निशाना बनाने का आदेश दिया था। इसके लिए उसने 1.50 लाख रुपये भी दिए थे। डीआईजी ने कहा कि साजिश का पदार्फाश करने के लिए आगे की जांच की जा रही है और गुरी शेरा के साथी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)