‘डिस्को किंग’ बप्पी दा के निधन पर क्रिकेटरों ने दी श्रद्धांजलि, सचिन-विराट ने किया भावुक पोस्ट

4119

नई दिल्लीः स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन को दो सप्ताह भी पूरे नहीं हुए थे कि संगीत जगत की एक और शख्सियत ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। डिस्को किंग के नाम से मशहूर गायक और संगीतकार बप्पी लाहिड़ी का बुधवार को निधन हो गया। उन्होंने मुंबई स्थित क्रिटीकेयर अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह पिछले वर्ष कोरोना संक्रमित हुए थे। तब उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह कोरोना को मात देकर घर लौट आए थे। मगर कुछ दिन पहले कोरोना ने उन्हें फिर गिरफ्त में ले लिया। उनका इलाज क्रिटी केयर अस्पताल में हो रहा था। उनके निधन से फैंस से लेकर हर कोई दुखी है। क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने भी उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है।

ये भी पढ़ें..UP Election 2022: भाजपा ने घोषित किए 3 और उम्मीदवारों के नाम, जानें किसे कहां से मिला टिकट

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने बप्पी दा के निधन पर शोक जताते हुए उनके एक यादगार गाने की लाइन शेयर की है। तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा, ”मैंने बप्पी दा के म्यूजिक का खूब लुत्फ उठाया है, खासकर याद आ रहा है…ड्रेसिंग रूम में कई बार इस गाने को सुना है। उनकी प्रतिभा की सीमा वास्तव में अद्भुत थी। आप हमेशा हमें याद रहोगे बप्पी दा।”

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भारतीय संगीत इंडस्ट्री के आइकन। बप्पी लाहिरी आप बहुत याद आएंगे। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह ने ट्वीट किया, ”महान संगीतकार बप्पी लाहिरी जी के निधन का दुखद समाचार। उन्हें उनकी मंत्रमुग्ध कर देने वाली संगीत रचनाओं के लिए याद किया जाएगा, जिन्हें हर उम्र के लोग पसंद करते हैं। परिवार को मेरी तरफ से संवेदना।”

बता दें कि बप्पी दा का बचपन से ही म्यूजिक की तरफ रुझान रहा। उन्होंने बचपन में तबला बजाना सीखा। बप्पी दा द्वारा गाए गए गीत- बंबई से आया मेरा दोस्त…, आई एम ए डिस्को डांसर…, जूबी-जूबी…, याद आ रहा है तेरा प्यार…, यार बिना चैन कहां रे…, तम्मा तम्मा लोगे… हमेशा लोगों की जुबां पर रहेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)