Home उत्तर प्रदेश Munaf Patel: क्रिकेटर मुनाफ पटेल के बैंक खाते सीज, वसूले गए 52...

Munaf Patel: क्रिकेटर मुनाफ पटेल के बैंक खाते सीज, वसूले गए 52 लाख रुपये, जानें पूरा मामला

नोएडाः उत्तर प्रदेश भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण ( RERA) की आरसी पर कार्रवाई करते हुए गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर मुनाफ पटेल (Munaf Patel) के बैंक खाते सीज कर 52 लाख रुपए वसूले। पूर्व क्रिकेटर निवास प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड में निदेशक हैं। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 10 में निवास प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड का वन लीफ ट्राय नाम से आवासीय प्रोजेक्ट है।

ये भी पढ़ें..IND vs BAN Ist Test: बांग्लादेश की पहली पारी 150 रन पर सिमटी, कुलदीप यादव ने झटके 5 विकेट

दरअसल प्रोजेक्ट समय पर पूरा नहीं होने पर खरीदारों ने यूपी RERA से शिकायत की थी। इस पर सुनवाई करने के बाद यूपी रेरा ने बिल्डर के खिलाफ आदेश जारी किया था। आदेश का पालन नहीं करने पर यूपी रेरा ने आरसी जारी कर दी थी। जिला प्रशासन के पास बिल्डर के खिलाफ यूपी रेरा के करीब 10 करोड़ की 40 से अधिक आरसी लंबित है। मामले में दादरी तहसील की टीम वसूली का प्रयास कर रही है। लेकिन बिल्डर पैसे नहीं दे रहा है। तहसील की टीम ने कंपनी के निदेशकों से भी वसूली शुरू कर दी है।

अधिकारियों ने बताया कि क्रिकेटर मुनाफ पटेल (Munaf Patel) भी कंपनी में डायरेक्टर हैं। नोएडा और गुजरात में एक्सिस बैंक की 2 शाखाओं में पूर्व क्रिकेटर के दो खातों को सीज कर आरसी की धनराशि वसूली की गई है। दोनों बैंक खातों में करीब 52 लाख रुपए जब्त किया गया है। बिल्डर के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

गौरतलब है कि ‘निवास प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड’ ने वर्ष 2017 में यूपी रेरा में परियोजना को पंजीकृत करवाया था। तय समय में काम पूरा नहीं हुआ तो यूपी रेरा ने बिल्डर को एक और मौका देते हुए अतिरिक्त समय दिया। बावजूद इसके काम पूरा नहीं हुआ। इसी साल इस परियोजना का पंजीकरण भी समाप्त हो गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version