Monday, January 20, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeखेलक्रिकेटर हरप्रीत सिंह भाटिया पर धोखाधड़ी का आरोप, फर्जी प्रमाणपत्र मामले में...

क्रिकेटर हरप्रीत सिंह भाटिया पर धोखाधड़ी का आरोप, फर्जी प्रमाणपत्र मामले में केस दर्ज

रायपुर: छत्तीसगढ़ रणजी क्रिकेट टीम के कप्तान एवं इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए कई मैच खेलने वाले हरप्रीत सिंह भाटिया (Harpreet singh bhatia) पर विधानसभा थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। हरप्रीत सिंह भाटिया (Harpreet singh bhatia) ने नौकरी पाने के लिए फर्जी मार्कशीट का उपयोग किया था। भारतीय लेखा परीक्षा कार्यालय ने उनके खिलाफ विधानसभा थाने में मामला दर्ज करवाया है। विधानसभा थाना प्रभारी संजीव मिश्रा ने गुरुवार को बताया कि शिकायत के आधार पर जांच की गई और आरोपित पर अपराध दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें..बाबा केदार के दर पर उमड़ा आस्था का सैलाब, घंटों रोके…

जानकारी के अनुसार, हरप्रीत सिंग भाटिया (Harpreet singh bhatia) ने वर्ष 2014 में क्रिकेट संवर्ग से लेखा परीक्षक , लेखापाल पद पर भर्ती के लिए आवेदन किया था। फिल्ड ट्रायल के लिए हरप्रीत सिंह भाटिया का भी चयन किया गया था। इसमें हरप्रीत सिंग भाटिया मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित हुए थे। हरप्रीत ने अपना स्वीकृति पत्र भी प्रस्तुत किया था। जिसके बाद कार्यालय के द्वारा सभी चयनित उम्मीदवारों के शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र जांच के लिए प्रमाण पत्र जारी करने वाली संस्थाओं को उनकी सत्यता के भेजा गया था। जांच में पता चला कि हरप्रीत सिंह भाटिया ने जो बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की डिग्री दी है, वह फर्जी है। इसके बाद महालेखाकर भवन ने उनके खिलाफ विधानसभा थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें