Home उत्तर प्रदेश श्मशान घाट का निर्माणाधीन लेंटर गिरा, कई लोग दबे, सीएम योगी ने...

श्मशान घाट का निर्माणाधीन लेंटर गिरा, कई लोग दबे, सीएम योगी ने लिया संज्ञान

गजियाबादः मुरादनगर थाना क्षेत्र स्थित दिल्ली-मेरठ रोड के नजदीक उजेड़ा माइनर इलाके के श्मशान घाट पर निर्माणाधीन गलियारे का लेंटर रविवार को भर-भराकर गिर गया। मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। घटना की जानकारी पर एनडीआरएफ और पुलिस की टीमें राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है। जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह लेंटर उस वक्त गिरा है, जब शव का दाह संस्कार करने के लिए सैकड़ों लोग यहां आये थे।

तस्वीरों से पता चला कि लेंटर का साइज काफी बड़ा है। इस वजह से पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए क्रेन बुलाया है। पुलिस के मुताबिक अभी भी दर्जन भर से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंका है। घटनास्थल पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके का रेस्क्यू अभियान जारी है। गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक 17-18 लोगों को मलबे से निकाला गया है और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है।

यह भी पढ़ेंः-शिवराज मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, सिंधिया समर्थक दो मंत्रियों ने ली मंत्री पद की शपथ

मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादनगर में छत गिरने की घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। कहा कि घटना से प्रभावित व्यक्तियों को हर सम्भव मदद पहुंचायी जाए, हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार सुनिश्चित कराया जाये।

Exit mobile version