देश Featured

Helicopter Crash: दुर्घटनाग्रस्त सेना के हेलीकाॅप्टर का मिला मलबा, दोनों पायलटों के शव बरामद

Arunachal-pradesh इटानगर: अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला के पास पश्चिम में मंडला इलाके में गुरुवार की सुबह दुर्घटनाग्रस्त सेना के हेलीकाप्टर का मलबा मिल गया है। हेलीकाॅप्टर के दोनों पायलटों की मौत हो गई है। दोनों के शव भी बरामद हो गए हैं। दुर्घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। सेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी की बता कही है। जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह लगभग 9.15 बजे अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला के पास एक ऑपरेशनल सॉर्टी उड़ाने वाले आर्मी एविएशन चीता हेलीकॉप्टर का एटीसी से संपर्क टूटने की सूचना मिली थी। उस समय हेलीकॉप्टर वह मिसामारी ईटीए के रास्ते में था। घटना की जानकारी मिलते ही राहत एवं बचाव टीम तुरंत हादसा वाले इलाके के लिए रवाना हो गयी। बंगजालेप, दिरांग थाना क्षेत्र के ग्रामीणों की सूचना पर हेलीकॉप्टर का मलबा मिल गया है। अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) दिरांग जेटीओबी, के नेतृत्व में सेना, सीमा सड़क संगठन (बीआरओ), एसएसबी और आईटीबीपी के अधिकारियों दल मौके पर पहुंचा। बचाव व राहत दल के सदस्यों ने स्थानीय गांव वालों की सहायता से दोनों पायलटों के शव को निकाला। मरने वाले दोनों पायलटों की पहचान लेफ्टिनेंट कर्नल वीवीबी रेड्डी और मेजर जयंत के रूप में हुई है। ये भी पढ़ें..उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस का एक्शन जारी, अतीक गैंग का इनामी वहीद अहमद गिरफ्तार इस संबंध में पश्चिम कामेंग जिले के एसपी बीआर बोमारेड्डी ने बताया कि हेलीकॉप्टर हादसे में मारे गए पायलटों की पहचान लेफ्टिनेंट कर्नल बीबी रेड्डी और मेजर जयंत ए. के रूप में हुई है। दुर्घटनास्थल से दोनों के शवों को बरामद कर लिया गया है। बचाव दल ने दुर्गम स्थानों से दोनों पायलटों के शवों का निकाला। सेना ने कहा है कि कोर्ट ऑफ इंक्वायरी की जा रही है, इससे हादसे के कारणों का पता लगाया जा सकेगा। इससे पहले गुवाहाटी स्थित सेना के पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने बताया था कि गुरुवार सुबह अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला के पास सेना एक चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। उस इलाके में मौसम खराब था और कोहरा के चलते दृश्यता 5 मीटर के आसपास थी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)