spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशतस्करों पर नकेल: अलग-अलग गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, भारी मात्रा में...

तस्करों पर नकेल: अलग-अलग गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद

लखनऊ। दिसम्बर की शुरूआत में ही मादक पदार्थां की तस्करी करने वाले गिरोह पर यूपी एसटीएफ ने ताबड़तोड़ दो गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर नशामुक्त प्रदेश बनाने की ओर एक कदम और बढ़ा दिया है। यूपी एसटीएफ ने सहारनपुर से स्मैक के धंधे में लिप्त दो तस्करों व बलिया जिले से दो कुंतल गांजे की खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की।

सहारनपुर से पकड़े गए स्मैक तस्कर

यूपी एसटीएफ को अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1,700 किग्रा स्मैक बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की। यूपी एसटीएफ ने पहली दिसम्बर को रात 8:25 के करीब सहारनपुर के चिलकाना थानान्तर्गत दुमखेड़ा के जंगल से सहारनपुर निवासी महताब चौधरी व मो. जाकिर हुसैन को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों के पास से 1.70 किलोग्राम स्मैक (अर्न्तराष्ट्रीय मूल्य लगभग 01 करोड़ रुपये), एक स्कूटी, मोबाइल व इलेक्ट्रानिक तराजू के अलावा 25,300 नगद रुपए बरामद किया गया।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदों में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह पर नकेल कसने के लिए एसटीएफ की टीम को लगाया गया था। उपनिरीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम सहारनपुर क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान सूचना मिली कि कुछ लोग मादक पदार्थ की तस्करी करते हैं वो (स्मैक) लेकर थाना चिलकाना से दुनखेडा जाने वाले रास्ते पर किसी से मिलने आने वाले हैं। इस सूचना के आधार पर एसटीएफ टीम स्थानीय पुलिस को साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुँच आवश्यक (बल प्रयोग करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई।

बलिया दो तस्कर अवैध मादक पदार्थ (गाँजा) के साथ गिरफ्तार

वहीं, बलिया से एसटीएफ को अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाला तस्कर 2.66 कुन्टल गाँजा (अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग 50 लाख रूपये) के साथ गिरफ्तार करने में  सफलता मिली। एक दिसम्बर को रात आठ बजकर 20 मिनट पर लिया के शीशमहल टॉकीज के पास से बलिया निवासी चन्दन कुमार गुप्ता व अक्षय लाल को गिरफ्तार कर लिया गया। इन अभियुक्तों के पास से 102.66 कुन्टल गाँजा (अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग 50 लाख रूपये), एक टाटा मैजिक, दो लोहे की अलमारी, एक डबल बेड, दो मोबाइल समेत 1600 रूपए नगद बरामद हुआ।

मादक पदार्थ के तस्करों को पकड़ने के लिए उ०नि० जावेद आलम सिद्दीकी के नेतृत्व में एक टीम अभिसूचना संकलन हेतु जनपद बलिया में मौजूद थी, इसी दौरान मुखबिर द्वारा बताया गया कि असम  राज्य से टाटा मैजिक नम्बर यू०पी० 60 एटी 8481 में अवैध मादक पदार्थ लोड है, जो छपरा मांझी के रास्ते बलिया आने वाला है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा स्थानीय पुलिस को साथ लेकर शीशमहल टॉकीज के पास थाना कोतवाली नगर जनपद बलिया के पास क्षेत्राधिकारी नगर जनपद बलिया की मौजूदगी में टाटा मैजिक नम्बर यूपी 60 एटी 8481 को रोककर तलाशी ली गयी तो उसमें अवैध मादक पदार्थ (गांजा) लोड था, जिस पर उसके चालक व सहायक को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने संक्षिप्त पूछताछ पर बताया कि असम राज्य के उदालगुड़ी से गाजा लाकर यूपी के पूर्वी जनपदों में सप्लाई करता था।

रिपोर्ट-पवन सिंह चौहान

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें