नई दिल्लीः मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी के बेटे आशीष येचुरी का कोरोना के चलते निधन हो गया। 34 वर्षीय आशीष गुड़गांव के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। आशीष सीताराम येचुरी और पत्रकार सीमा चिश्ती के सबसे बड़े बेटे थे। वह दिल्ली के एक बड़े अखबार में वरिष्ठ कॉपी एडिटर के तौर पर कार्यरत थे। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि बड़े दुख के साथ उन्हें यह जानकारी देनी पड़ रही है कि उनके बड़े बेटे आशीष चैधरी का कोरोना के चलते आज सुबह निधन हो गया। वह इस कठिन दौर में आशा की किरण बनने वाले डॉक्टर, नर्सेज, अग्रिम पंक्ति स्वास्थ्य कर्मी, स्वच्छता कर्मी और हमारे साथ खड़े सभी लोग शुक्रिया अदा करना चाहते हैं।
वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सीताराम येचुरी के बेटे आशीष के निधन पर दुःख जताते जताते हुए परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। राष्ट्रपति कोविंद ने ट्विटर कर कहा कि आशीष येचुरी के असामयिक निधन से जो आघात पहुंचा है, उसे शब्दों में बयां करना बेहद मुश्किल है। दुख की इस घड़ी में, सीताराम येचुरी, उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। ईश्वर आपको इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने गुरुवार को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी के बेटे आशीष के निधन पर दुःख जताते हुए परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
यह भी पढ़ेंःराहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, बोले-देश को खोखले…
उपराष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा कि कोविड-19 के कारण सीताराम येचुरी के पुत्र आशीष येचुरी के असामयिक निधन से गहरा सदमा और पीड़ा हुई। दुख की इस घड़ी में सीताराम येचुरी और परिवार के अन्य सभी सदस्यों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है। ओम शांति! प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि सीताराम येचुरी और उनके परिवार को उनके पुत्र आशीष के दुखद और असामयिक निधन पर संवेदना व्यक्त करता हूं। ओम शांति।