Tuesday, December 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशसंयुक्त राष्ट्र के महासचिव बोले- कोरोना खत्म हो गया ये सोचना महाभूल

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बोले- कोरोना खत्म हो गया ये सोचना महाभूल

संयुक्त राष्ट्रः संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा कि कोविड-19 खत्म हो गया है, ऐसा समझाना महाभूल होगी। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर लापरवाही भारी पड़ सकती है, वायरस खत्म हो गया, ऐसा सोचने की भूल न करें। यह भारी पड़ सकता है।

दरअसल, कोरोना महामारी से अबतक विश्व में 60 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड-19 महामारी के प्रसार के दो साल पूरे हो जाने के बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने बुधवार को चेतावनी दी कि यह सोचना कि संकट बीत गया, ‘बहुत बड़ी गलती’ होगी। उन्होंने इस बात को लेकर चिंता प्रकट की कि करीब तीन अरब लोग अब भी कोविड-19 के टीके की पहली खुराक की राह देख रहे हैं।

गुतारेस ने महामारी के दो साल पूरे होने पर अपने संदेश में कहा कि दो साल पहले, विश्वभर में लोगों का जीवन वायरस के कारण बदल कोविड दुनिया के कोने-कोने में तेजी से फैल गया, अर्थव्यवस्था रूक गई, परिवहन नेटवर्क और आपूर्ति श्रृंखला ठप हो गई, विद्यालय बंद हो गये, लोग अपने प्रियजनों से दूर हो गये और लाखों लोग गरीबी की विभीषिका में फंस गए।

उन्होंने कहा कि अप्रत्याशित जन स्वास्थ्य उपायों’ एवं असाधारण तीव्र ढंग से टीक विकसित करने एवं उन्हें लगाने से विश्व के कई हिस्से इस महामारी को नियंत्रण में ला रहे हैं। उन्होंने कहा कि महामारी के फैलने के बाद से पिछले दो वर्ष में कोविड-19 के 44.6 करोड़ से अधिक मामले सामने आए हैं, 60 लाख से अधिक लोगों ने जान गंवाई है, और असंख्य लोग बिगड़ते मानसिक स्वास्थ्य से जूझ रहे हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें