Home देश Covid Cases: देश में फिर फैल रहा कोरोना, 756 नए मामले आए...

Covid Cases: देश में फिर फैल रहा कोरोना, 756 नए मामले आए सामने, 5 की मौत

Covid Cases: भारत में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रही है जिसकी वजह से सरकार भी अलर्ट हो गई है। कई ऐसे राज्य हैं जहां पर सबसे ज्यादा कोरोना के मामले में सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि, पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 756 नए मामले सामने आए हैं। वहीं पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है।

कोरोना संक्रमित 5 मरीजों की मौत

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 5 नई मौतें महाराष्ट्र, केरल और जम्मू-कश्मीर में हुईं है। जबकि इससे पहले शनिवार को तमिलनाडु और गुजरात में दो-दो मौतें हुईं, वहीं बीते शुक्रवार को 12 मौतें हुईं थी। केरल में पांच, कर्नाटक में चार, महाराष्ट्र में दो और उत्तर प्रदेश में एक मौत हुई। कोरोना के सक्रिय मामलों की कुल संख्या शनिवार को 4,187 से गिरकर 4,049 हो गई।

कोरोना से मृत्यु का आंकड़ा

जनवरी 2020 में शुरुआती प्रकोप के बाद से भारत में कोरोनो वायरस मामलों की कुल संख्या 4,50,18,134 तक पहुंच गई है, जबकि मृत्यु का आंकड़ा 5,33,392 का पहुंच गया है। भारतीय सार्स कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम के अनुसार केरल, कर्नाटक में जेएनडॉट1 प्रकार के मामले देखे गए, जबकि दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, राजस्थान, तेलंगाना, ओडिशा और हरियाणा भी प्रभावित हुए।

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में Corona की दस्तक, दो मरीजों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

जारी डेटा से पता चला कि, जेएनडॉट1 वैरिएंट का नए मामलों या अस्पताल में भर्ती होने और मौतों में कोई उल्लेखनीय योगदान नहीं है। देश के कई राज्यों ने गुरुवार तक सब-वेरिएंट के 619 मामले दर्ज किए हैं जिसमे कर्नाटक सबसे आगे है, यहां पर 199 मामले सामने आए है जबकि केरल में 148 मामले हैं। कोविड से ठीक होने वालों का आंकड़ा 4.4 करोड़ से ज्यादा पहुंच गया है जो 98.81 प्रतिशत की राष्ट्रीय रिकवरी दर को दर्शाती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version