प्रदेश हरियाणा क्राइम

जमीन बेचने के नाम पर हड़पे 87 लाख रुपए, एक आरोपी गिरफ्तार

    Handed over a bundle of paper on the pretext of counting notes in the bank हिसारः जमीन बेचने के नाम पर 87 लाख रुपये हड़पने के मामले में सदर पुलिस ने पीरावली गांव निवासी गोविंद को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ इसी साल 31 जनवरी को धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था । मामले के जांच अधिकारी एएसआई विनोद कुमार ने शनिवार को बताया कि आरोपी गोविंद ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ जमीन बेचने के बहाने नेयोली कलां निवासी सुनील कुमार से ठगी की थी और 87 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। उन्होंने बताया कि 18 मई 2021 को परिवादी न्योली कलां निवासी सुनील कुमार ने आरोपी गोविंद से 28 लाख रुपये देकर 25 लाख रुपये की दर से तीन एकड़ जमीन का समझौता किया था। समझौते में जमीन पर कर्ज का भी जिक्र था, जिसमें गोविंद सिंह ने कहा कि वह कर्ज का पूरा भुगतान करेंगे। सुनील कुमार ने अलग- अलग तारीखों में 73 लाख 70 हजार रुपये बैंक खाते से और 13 लाख 30 हजार रुपये नकद गोविंद सिंह को दिये। इस पर आरोपी गोविन्द सिंह ने सुनील कुमार को जमीन का कब्जा दे दिया, लेकिन कब्जा की कुछ जमीन आरोपी पहले ही बेच चुके थे । यह भी पढ़ेंः-BJP मंत्री नारयण राणे के बेटों का आरोप, बोले-ठाकरे सिर्फ करके है धन की बात’ आरोप है कि जमीन की रजिस्ट्री की तारीख 21 अक्टूबर 2021 तय की गई थी, लेकिन गोविंद ने जमीन की रजिस्ट्री सुनील कुमार के नाम नहीं कराई। रुपए वापस मांगने पर गोविंद सिंह ने परिवादी सुनील कुमार को जान से मारने की धमकी दी । पंचायती फैसले में गोविंद सिंह ने 12 मई 2022 तक रुपये लौटाने का समझौता किया, लेकिन आरोपी ने सुनील कुमार को रुपये नहीं लौटाये। पुलिस के मुताबिक आरोपी गोविंद सिंह ने अपने साथियों के साथ शिकायतकर्ता सुनील कुमार से 87 लाख रुपये की रंगदारी की। पुलिस ने गोविंद को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे पूछताछ के लिए तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया । (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)