Tuesday, January 28, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डJaya Prada की बढ़ी मुश्किलें, पूर्व सांसद को गिरफ्तार कर कोर्ट में...

Jaya Prada की बढ़ी मुश्किलें, पूर्व सांसद को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश

Jaya Prada : पूर्व सांसद और अभिनेत्री जयाप्रदा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जयाप्रदा एक बार फिर रामपुर के एमपी-एमएलए कोर्ट नहीं पहुंचीं। जिसके बाद कोर्ट ने उनके खिलाफ सातवीं बार गैर जमानती वारंट जारी किया है। कोर्ट ने पुलिस को स्पेशल टीम बनाकर जया प्रदा को गिरफ्तार करने और कोर्ट में पेश करने का आदेश जारी किया है।

Jaya Prada गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश

बता दें कि एक्ट्रेस आचार संहिता उल्लंघन से जुड़े दो मामलों में जया प्रदा ‘फरार’ बताई जा रही हैं। वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया कि जया प्रदा के खिलाफ सातवीं बार गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद भी वह सोमवार को सुनवाई के लिए कोर्ट नहीं पहुंचीं। जिसके बाद रामपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट ने पुलिस कमिश्नर को स्पेशल टीम बनाकर 27 फरवरी तक जया प्रदा को गिरफ्तार करने और कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है। इस मामले की अगली सुनावई अब 27 फरवरी को होगी।

ये भी पढ़ें..Farmers Protest: पलवल में पुलिस अलर्ट मोड पर, भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक, धारा 144 लागू

जानें क्या है मामला?

दरअसल, अभिनेत्री जयाप्रदा ने साल 2019 में बीजेपी के टिकट पर रामपुर से लोकसभा चुनाव लड़ा था। चुनाव के दौरान एक्ट्रेस पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए थे। ये मामले रामपुर की एमपी और एमएलए कोर्ट में चल रहे हैं। लेकिन जयाप्रदा तय तारीखों पर सुनवाई के लिए कोर्ट में पेश नहीं हो रही थीं, जिसके चलते उनके खिलाफ एक के बाद एक गैर जमानती वारंट जारी किए गए। हालांकि, इसके बावजूद जयाप्रदा कोर्ट में हाजिर नहीं हुई। अब उनकी गिरफ्तार पर तलवार लटक रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें