प्रदेश उत्तर प्रदेश

कच्चा मकान गिरने से दम्पति की मलबे में दबकर मौत, मचा कोहराम

सुल्तानपुर: सुल्तानपुर जिले के दूबेपुर विकासखंड के अन्तर्गत अमेठा विकना रामपुर कोहरन का पुरवा गांव में कच्चा मकान गिरने से एक दम्पति की मलबे में दबकर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुटी है।

धम्मौर थाना क्षेत्र के अमेठा विकना रामपुर पूरे कोहरनपुर गांव में शनिवार देर रात घर में सो रहे एक दम्पति का कच्चा मकान ढह गया, जिसमें रामतीरथ प्रजापति (42) एवं उसकी पत्नी गुड्डन प्रजापति (40) की मलबे में दबकर मौत हो गयी। जानकारी होने पर लोगों ने शव को बाहर निकाला। गांव के लोगों की भारी भीड़ बुधवार को मौके पर जुट गई।

यह भी पढ़ें-सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर मायावती बोलीं, प्रदेश में सुरक्षित नहीं बहन बेटियां

गांव के लोगों का आरोप है कि इसकी सूचना दरख्वास्त सहित जिलाधिकारी से लेकर खण्ड विकास अधिकारी दुबेपुर, सेक्रेटरी, लेखपाल, ग्राम प्रधान को दी गई थी कि गांव में बारिश की वजह से जलभराव हो जाता है, जिसके कारण लोगों को बहुत दिक्कतें हो रही है। मौके पर प्रशानिक अधिकारी पहुंच कर जांच में जुटे हैं। उनका कहना है कि जांच के बाद दम्पति के आश्रितों को मदद दी जाएगी।