Patanjali Yogagram में ट्रीटमेंट के नाम पर दंपति से हजारों की ठगी, जांच में जुटी पुलिस

25
patanjali-yogpeeth-fraud

फतेहाबाद: Patanjali Yogagram में ट्रीटमेंट के लिए बुकिंग के नाम पर शहर के एक दम्पति से हजारों रुपये की ठगी होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, अज्ञात ठग ने दम्पति से 42600 रुपये हड़प लिए। इसके बाद दम्पति जब ट्रीटमेंट के लिए हरिद्वार पतंजलि में पहुंचा तो उसे अपने साथ हुई ठगी का पता चला। जिसके बाद उसने पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई।

ट्रीटमेंट के नाम पर धोखाधड़ी 

बता दें, पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में मॉडल टाऊन फतेहाबाद निवासी राजेश मेहता ने कहा कि, कुछ दिन पहले उसके मोबाइल पर फोन आया और फोन करने वाले ने कहा कि, वह पतंजलि हरिद्वार का मैनेजर बोल रहा है। आपकी पतंजलि योग्राम में ट्रीटमेंट की क्वेरी है, क्या आप ट्रीटमेंट लेना चाहेंगे।

patanjali-yogpeet-fraud-case

Patanjali Yogagram: 42600 रुपये की किया लूट 

जब उसने हामी भरी तो उक्त व्यक्ति ने उसके व्हाट्सअप पर ट्रीटमेंट के पैकेज भेजे। इसमें महाऋषि कोटे सात दिन के लिए 6 हजार रुपये प्रतिदिन की दर से 42 हजार रुपये व मेरे व मेरी पत्नी के डॉक्टर की फीस 300 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से 600 रुपये कुल मिलाकर 42600 रुपये बताए। इस पर उसने गुगप पे के माध्यम से उक्त व्यक्ति द्वारा भेजे गए बुकिंग वाउचर के अनुसार पैसे ट्रांसफर कर दिए। उसने पैमेंट का स्क्रीन शॉट पर उक्त नंबर पर भेज दिया। इसके बाद उक्त व्यक्ति ने उसकी व उसकी पत्नी की पासपोर्ट साइज फोटो मंगवाई जोकि उसने भेज दी। इसके बाद उसके पास पैमेंट की रसीद व कोटेज नंबर पतंजलि के लेटरहैड पर उसके पास भेज दिए।

ये भी पढ़ें: MP Budget 2024: पुलिस विभाग में 7500 भर्तियां, कन्या विवाह के लिए 250 करोड़, जानें मध्य प्रदेश बजट की बड़ी बातें 

जांच में जुटी पुलिस 

बता दें, इसके बाद 18 जून शाम को वह अपनी पत्नी ममता के साथ पतंजलि योगग्राम हरिद्वार पहुंचा तो वहां पतंजलि के मैनेजर ने सारे कागजात देखकर कहा कि, आपकी यहां पर कोई बुकिंग नहीं हुई है और यह कागजात भी उनके नहीं है। जिसके बाद पीडित ने धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए साइबर पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)