लंदनः इंग्लैंड का नया टेस्ट कप्तान नियुक्त किए जाने के एक हफ्ते बाद बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने काउंटी चैंपियनशिप में अपनी विस्पोटक पारी से एक खास उपलब्धि हासिल कर ली। स्टोक्स ने शुक्रवार को डरहम के लिए खेलते हुए वॉर्सेस्टरशायर के खिलाफ 88 गेंदों में 161 रनों की पारी खेली, जिसमें रिकॉर्ड 17 छक्के शामिल थे। इसके साथ ही स्टोक्स ने काउंटी चैम्पियनशिप की एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।
ये भी पढ़ें..IPL 2022: डेनियल सैम्स ने गुजरात के जबड़े से छीनी जीत, बताया अंतिम ओवर में क्या बनाई थी योजना
एंड्रयू साइमंड्स का तोड़ा रिकॉर्ड
स्टोक्स (Ben Stokes) से पहले यह रिकॉर्ड एंड्रयू साइमंड्स और ग्राहम नेपियर के नाम था, जिन्होंने क्रमशः 1995 और 2011 में 16-16 छक्के लगाए थे। स्टोक्स ने इस मैच में केवल 64 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। उन्होंने 18 वर्षीय जोश बेकर के एक ओवर में 34 रन बनाए, जिसमें पांच छक्के और एक चौका शामिल था। वह 161 रन बनाकर आउट हुए। उनकी इस पारी की बदौलत डरहम ने 6 विकेट पर 580 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की। स्टोक्स अगले महीने न्यूजीलैंड के इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट कप्तान के रूप में अपना कार्यकाल शुरू करेंगे।
कुछ दिन पहले ही बनाए गए थे इंग्लैंड के कप्तान
बता दें कि हालही में बेन स्टोक्स को इंग्लैंड का कप्तान बनाया गया था। 31 साल के बेन स्टोक्स को जो रूट की जगह कप्तान बनाया गया। बेन स्टोक्स अपनी कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बैटिंग के लिए जाने जाते है। बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में 2013 में डेब्यू किया था और 79 टेस्ट मैचों में 5061 रन बनाए। वहीं, 174 विकेट भी हासिल किए। साल 2017 में उन्हें उपकप्तान बनाया गया था। बेन स्टोक्स दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स में शुमार हैं। वो जो रूट की गैरमौजूदगी में एक टेस्ट मैच की कप्तानी भी कर चुके है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)