Home अवर्गीकृत देश-प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पहले गांवों को बनाना होगा आत्मनिर्भरः...

देश-प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पहले गांवों को बनाना होगा आत्मनिर्भरः साध्वी प्रज्ञा

सीहोरः भोपाल-सीहोर सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने सोमवार को आदर्श ग्राम खजुरिया कलां का दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों तथा ग्रामवासियों के साथ बैठक कर गांव के समग्र विकास के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बैठक के दौरान अधिकारियों से कहा कि आदर्श ग्राम की परिकल्पना को साकार करने के लिए कार्ययोजना बनाकर उसे मूर्त रूप दें।

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि सांसद आदर्श ग्राम योजना विकास की दिशा में समग्र दृष्टिकोण है। इसमें कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, पर्यावरण, आजीविका जैसे कई क्षेत्रों में चयनित गांव के एकीकृत विकास की परिकल्पना की गई है। बुनियादी ढांचे के विकास के अलावा लोगों की भागीदारी, अंत्योदय, लिंग समानता, गांवों में महिलाओं की गरिमा, सामाजिक न्याय, सामुदायिक सेवा की भावना, स्वच्छता, पारिस्थितिकीय संतुलन, शांति और सद्भाव, पारस्परिक सहयोग, आत्म-निर्भरता, स्थानीय स्व-सरकार, पारदर्शिता और उत्तरदायित्व की भावना को बढ़ावा देना है।

सांसद ने कहा कि आत्म-निर्भर भारत के लिए प्रदेश को आत्म निर्भर बनाना होगा और प्रदेश आत्म-निर्भर तब बनेगा, जब हमारे गांव आत्म-निर्भर बनेंगे। कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा तथा रोजगार के क्षेत्र में आत्म निर्भरता के लिए काम करने के साथ ही सांसद आदर्श ग्राम में सिद्धांतों और मूल्यों से प्रेरित, राष्ट्रीय गौरव, देशभक्ति, सामुदायिक भावना को बढ़ावा देने के लिए अनुकूल वातावरण का निर्माण करना है, ताकि सही मायनों में गांव आदर्श बने।

सांसद आदर्श ग्राम में सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ने लाडली लक्ष्मी योजना की हितग्राही दिव्या और विशाखा को हार पहनाया और उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा। साध्वी ने कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। इस अवसर पर सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कार्यक्रम स्थल पर पौधारोपण किया।

आदर्श ग्राम से निकलने के बाद उन्होंने गोपाल गौशाला का भ्रमण कर गाय को अनाज खिलाया। कार्यक्रम में विधायक सुदेश राय, जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह, एडिशनल एसपी समीर यादव, सीताराम यादव, मायाराम गौर, कमलेश कटारे सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी व कर्मचारी और ग्रामीण उपस्थित थे। साध्वी प्रज्ञा ने शहीद के घर पहुंचकर संवेदना व्यक्त की

सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने सोमवार को ग्राम मोहाली पहुंच कर शहीद जवान प्रेम नारायण वर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा की भारतीय सेना के सैनिक देश का गौरव है। उनके त्याग और बलिदानों से ही देश में सुख, शांति और सुरक्षा कायम है।

Exit mobile version