Tuesday, December 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशपूर्व मुख्यमंत्री बोले- राज्य में चरम पर है भ्रष्टाचार, लेकिन फिर बनेगा...

पूर्व मुख्यमंत्री बोले- राज्य में चरम पर है भ्रष्टाचार, लेकिन फिर बनेगा…

 

रोहतकः पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आज हरियाणा में भ्रष्टाचार चरम पर है क्योंकि प्रदेश में स्वार्थ के आधार पर बनी गठबंधन सरकार चल रही है। इसलिए यह गठबंधन की नहीं घोटालों की सरकार बन गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक के बाद एक घोटाले सामने आ रहे हैं। वे शुक्रवार को हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत कंसाला, हुमायूंपुर, बखेता, मुंगन, पोलांगी, रुड़की और किलोई गांवों में लोगों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार की रफ्तार इतनी तेज है कि एक घोटाले का जिक्र आने पर दूसरा सामने नहीं आता। दूसरे घोटाले की जांच तब तक शुरू नहीं होती जब तक तीसरा सामने नहीं आ जाता। तीसरे घोटाले की जांच रिपोर्ट भी सामने नहीं आती कि चौथा घोटाला उजागर हो जाए। इसी कड़ी में प्रदेश में एक नया जमीन घोटाला सामने आया है।

उन्होंने कहा कि वह भाजपा-जजपा सरकार के खिलाफ चौतरफा लड़ाई लड़ रहे हैं, इसके लिए वह अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता से अनुमति और आशीर्वाद लेने आए हैं। गठबंधन सरकार ने असंख्य घोटालों को अंजाम देकर प्रदेश की जनता को लूटने का काम किया है। भूमि खरीद घोटाला, शराब घोटाला, जहरीली शराब घोटाला, भर्ती घोटाला, पेपर लीक, ददाम खनन, यमुना खनन, संपत्ति आईडी, धान घोटाला, स्वच्छता निधि, अमृत योजना, रोडवेज किलोमीटर योजना, छात्रवृत्ति, फसल बीमा योजना पिछले आठ और एक के दौरान साढ़े सालों में बिजली मीटर की खरीद, मेडिकल सामान की खरीद समेत अनगिनत घोटाले हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः-पश्चिम बंगाल: प्राथमिक शिक्षकों की नौकरी रद्द करने पर लगी अंतरिम रोक, HC ने सुनाया फैसला

उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों को मुफ्त प्लॉट और 100 गज का मकान, गरीब बच्चों को वजीफा, बुजुर्गों को 6 हजार रुपये पेंशन, 500 रुपये में गैस सिलेंडर और 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। हुड्डा ने बताया कि सरकार की नाकामियों और कांग्रेस की कल्याणकारी नीतियों को लेकर कांग्रेस लगातार जनता के बीच जा रही है। पार्टी को लोगों का भरपूर प्यार और समर्थन मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर चुनाव को नजदीक आते देख सरकार को जनसंवाद याद आ गया है, लेकिन बीजेपी-जेजेपी के लिए अब बहुत देर हो चुकी है। उनके पैरों तले से राजनीतिक जमीन खिसक गई है और जनता कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना चुकी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें