Corona Update: कोरोना ने भारत में बजाई खतरे की घंटी ! 24 घंटे में 1100 से ज्यादा मामले आए सामने

0
37

corona-virus-in-india

नई दिल्लीः भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस ने खतरे की घंटी बचा दी है। देश में हर रोज कोरोना वायरस के 10 हजार से ज्यादा नए केस मिलने लगे हैं। राजधानी दिल्ली, मुंबई समेत देश के तमाम राज्यों कोरोना (corona virus in india) के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं भारत में आज फिर कोरोना वायरस के नए केसों में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है।

देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 11,109 नए मरीज सामने आए हैं। जो गुरुवार की तुलना में 9 फीसदी अधिक है। साथ ही देश में एक्टिव मरीजों की संख्या भी 49 हजार पार कर 49,622 पहुंच गई है। हालांकि राहत के बाद यह कि इस दौरान 6,456 मरीज स्वस्थ हुए हैं। देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या अब 4,47,771,11 पहुंच गई है। कोरोना वायरस से अब तक 4,42,16,583 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं रिकवरी रेट 98.71 प्रतिशत है।

ये भी पढ़ें..CSK vs RR IPL 2023: धोनी-जडेजा मिलकर भी नहीं दिला सके चेन्नई को जीत, 3 रन से जीता राजस्थान

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 11,109 नए केस दर्ज किए गए हैं, जो पिछले कुछ दिनों से सबसे अधिक है। इस दौरान 20 मरीजों की मौत हुई है। वहीं देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 49,622 हो गई है। इस तरह भारत में कोरोना वायरस (corona virus in india) से मरने वालों की कुल संख्या 5,31,035 के पार पहुंच चुकी है। फिलहाल, डेली पॉजिटिविटी रेट 5.01 फीसदी है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 3.84 फीसदी है।

coronavirus-in-himachal-pradesh

टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 327 डोज दी जा चुकी है। देश में अब तक कोरोना के खिलाफ टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 2,21,725 लोगों की जांच की गई है। अबतक कुल 92.37 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है। बता दें कि भारत में कोरोना का पहला केस 30 जनवरी 2020 को केरल में रिपोर्ट हुआ था। यहां चीन के वुहान से लौटे एक व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। डेढ़ साल पहले दैनिक मामलों ने 10,000 का आंकड़ा पार किया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)