spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीCORONA के तेजी से बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र अलर्ट, स्वास्थ्य मंत्रालय...

CORONA के तेजी से बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र अलर्ट, स्वास्थ्य मंत्रालय ने की समीक्षा बैठक

corona-review-meeting

नई दिल्ली: देश कोरोना (CORONA) की रफ्तार एक बार फिर तेज हो गई है। वहीं कोरोना तेजी से के बढ़ते केस को लेकर क्रेंद्र सरकार अलर्ट हो गई है। इस को लेकर शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ कोरोना के प्रबंधन के लिए जन स्वास्थ्य तैयारियों की प्रगति और कोरोना टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा बैठक की।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई इस समीक्षा बैठक में डॉ. मनसुख मंडाविया ने केंद्र और राज्यों को सहयोग की भावना से काम करते रहने की जरूरत पर जोर दिया। डॉ. मनसुख मंडाविया ने कहा कि कोरोना के मद्देनजर 10 और 11 अप्रैल को राज्यों की सभी स्वास्थ्य सेवाओं में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाए। इसके साथ ही कोरोना प्रबंधन के लिए टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण और कोरोना उपयुक्त व्यवहार की पांच स्तरीय रणनीति नीति जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें..इंस्टाग्राम पर लाइव आकर युवक ने की खुदकुशी, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों को सतर्क रहने और कोरोना प्रबंधन के लिए सभी तैयारियां रखने की सलाह दी। राज्यों को आपातकालीन हॉटस्पॉट की पहचान करने, परीक्षण बढ़ाने, टीकाकरण और अस्पताल के बुनियादी ढांचे की तैयारी सुनिश्चित करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि हमें सतर्क रहना होगा और अनावश्यक भय नहीं फैलाना होगा।
बैठक में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सूचित किया गया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन वर्तमान में कोरोना के XBB.1.5 संस्करण के प्रसार की निगरानी कर रहा है। इसके साथ ही छह अन्य वैरिएंट पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।

बैठक में इस बात पर प्रकाश डाला गया कि ओमिक्रॉन और इसके सब-वेरिएंट प्रमुख संस्करण बने हुए हैं, XBB 1.16 मामले फरवरी में 21.6 प्रतिशत से बढ़कर मार्च में 35.8 प्रतिशत हो गए। हालांकि, अस्पताल में भर्ती होने या मृत्यु दर में वृद्धि का कोई सबूत नहीं था। बता दें कि शुक्रवार को कोरोना (CORONA) के नए मामलों में उछाल देखा गया। इस दौरान देश में छह हजार से ज्यादा मामले सामने आए। जबकि 14 लोगों की मौत हो गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें