कोरोना की बढ़ती रफ्तार खतरे का संकेत, पिछले 24 घंटे में 42 हजार से ज्यादा संक्रमित

0
48

नई दिल्लीः देश में कोरोना के नए मामलों में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। रविवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 42 हजार, 766 नए मरीज सामने आए हैं। इसमें 29 हजार 682 मरीज सिर्फ केरल से रिपोर्ट हुए हैं। इस दौरान केरल में 142 मरीजों की मौत भी दर्ज हुई है। पिछले 24 घंटे के भीतर पूरे देश में इस बीमारी से 308 लोगों की मौत हुई है, जबकि स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 38 हजार, 091 है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पॉजिटिविटी दर में थोड़ी कमी हुई है। पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी दर 2.45 प्रतिशत रही है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अबतक कोरोना से चार लाख, 40 हजार, 533 लोगों की मौत हो चुकी है। सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर चार लाख, 10 हजार, 048 है। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक तीन करोड़, 21 लाख, 38 हजार 092 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट में गिरावट जारी है, जो चिंता का विषय है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट 97.42 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटों में 18 लाख से अधिक टेस्ट किए गए। आईसीएमआर के मुताबिक देश में अब तक कुल 53 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। देश में कोरोना रोधी वैक्सीन की अब तक 68 करोड़, 46 लाख खुराक दी जा चुकी है।

यह भी पढ़ें-Tokyo Paralympics: कृष्णा नागर ने गोल्ड मेडल जीत रचा इतिहास, भारत…

विश्व में कोरोना का आंकड़ा 22 करोड़ के पार
कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 22 करोड़ हो गए हैं और इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 45.6 लाख हो गई है। वहीं 5.42 अरब लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है। इन आंकड़ों को जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मृत्यु दर और टीकाकरण की संख्या क्रमशः 220,223,874, 4,560,045 और 5,427,586,210 हो गई है। सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे अधिक मामलों और मौतों की संख्या क्रमशः 39,905,855 और 648,106 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। संक्रमण के मामले में भारत 32,945,907 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। 30 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश ब्राजील (20,877,864), फ्रांस (6,910,865), यूके (6,973,995), रूस (6,894,113), तुर्की (6,412,247), अर्जेंटीना (5,202,405), ईरान (5,103,537), कोलंबिया (4,916,980) हैं। , स्पेन (4,877,755), इटली (4,566,126), इंडोनेशिया (4,123,617), जर्मनी (4,005,528) और मैक्सिको (3,420,880) है। मौतों के मामले में ब्राजील 583,362 मौतों के साथ दूसरे नंबर पर है। भारत (440,225), मैक्सिको (262,868), पेरू (198,420), रूस (183,117), इंडोनेशिया (135,469), यूके (133,485), इटली (129,466), फ्रांस (115,352), कोलंबिया (125,230), अर्जेंटीना (112,444) और ईरान (110,064) में 1 लाख से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)