यूपी में तेजी से ठीक हो रहे कोरोना संक्रमित, 26179 लोग हुए डिस्चार्ज, 15747 नये केस मिले

57

लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर कुछ हद तो नियंत्रित हुआ है, लेकिन इस खतरनाक संक्रमण से लगातार हो रही मौतों का सिलसिला कब थमेगा। यह अभी यक्ष प्रश्न है। प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के भयावह होने के बाद राज्य सरकार ने प्रदेष में आंशिक लाॅकडाउन लगाया है। जिसका प्रभाव भी नजर आने लगा है। वहीं कोरोना को मात देने वालों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 26179 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है और 15747 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। दूसरी ओर पूरे प्रदेश में अब तक इस भयानक संक्रमण के चलते 312 लोगों की मौत भी हो चुकी है। पूरे प्रदेश में अब कोरोना के कुल 193815 सक्रिय मामले हैं। वहीं अब तक 16957 लोगों की जान जा चुकी है।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान 263118 सैंपल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 44170366 सैंपल की जांच की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटे के दौरान 900 नये कोरोना मरीज मिले हैं और 21 लोगों की मौत हो गयी है। वहीं मेरठ में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी नही आ रही है।

यह भी पढ़ेंःमहामारी के बीच जियोफोन यूजर्स के लिए खास ऑफर, बिना रिचार्ज…

यहां बीते 24 घंटों के दौरान 1464 नये केस सामने आये हैं और 15 लोगों की मौत हुई है। इसी तरह गौतमबुद्धनगर में 718, वाराणसी में 587, गोरखपुर में 567, गाजियाबाद में 527, बरेली में 483, मुरादाबाद में 359, कानपुरनगर में 344, प्रयागराज में 269 और आगरा में 172 नये कोरोना संक्रमित मिले है।