लखनऊः कोरोना की दूसरी लहर ने उत्तर प्रदेश में भय का आतंक फैला दिया है। बीते सोमवार को संक्रमण की संख्या में आयी कमी के बाद मंगलवार को दोगुनी संख्या के साथ कोरोना ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। अब रोजाना बढ़ रही कोरोना की संख्या ने लोगों के भीतर भय फैला दिया है।
वहीं कोरोना के चलते रोज कई लोग असमय काल के गाल में समा रहे हैं। राज्य सरकार के लाख जतन के बावजूद कोरोना के बढ़ते आंकड़ों पर कोई लगाम नही लग पा रही है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 18021 नये संक्रमित मिल हैं। वहीं राजधानी लखनऊ में स्थिति नियंत्रण के बाहर होती जा रही है। यहां भी कोरोना संक्रमण के आंकड़े पांच हजार के पार पहुंच गये है। यहां बीते 24 घंटों में 5382 नये केस सामने आये हैं।
यह भी पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार हुए कोरोना संक्रमित, कहा-नियमों का पालन जरूर…
सोमवार को राजधानी लखनऊ में 3892 संक्रमित मिले थे। वहीं संक्रमण के मामलों में दूसरे नंबर पर प्रयागराज जनपद है। जहां 1856 नये कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं वाराणसी में 1404 और कानपुर में 1271 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ओएसडी अभिषेक यादव कोरोना संक्रमित पाये गए हैं। वहीं, दूरदर्शन केन्द्र लखनऊ के 40 व डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में 11 डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इनके अलावा तीन मेडिकल स्टाफ भी संक्रमित हैं। यूपी से भाजपा के राज्य सभा सांसद व शालीमार ग्रुप के सेठ बिल्डर संजय कोरोना संक्रमित हुए हैं।