corona update: कोरोना ने फिर बढ़ाई भारत की टेंशन, पिछले 24 घंटे में सामने आए 3,095 नए केस

0
33

corona-update

नई दिल्लीः कोरोना वायरस ने एक बार फिर भारत की टेंशन बढ़ा दी है। देश में कोरोना (coronavirus in india) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। दिल्ली- महाराष्ट्र से लेकर केरल तक लगातार कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत में आज फिर कोरोना वायरस के नए केसों में बड़ा इजाफा हुआ है। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 3,095 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान दो संक्रमित लोगों की मौत हो गई। जबकि 1,390 मरीज स्वस्थ हुए हैं। कोरोना वायरस से अब तक 4,41,69,711 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं रिकवरी रेट 98.78 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले साल अक्टूबर के बाद एक दिन में दर्ज कोरोना के सर्वाधिक मामले हैं। इससे पहले पिछले साल 28 अक्टूबर को देश में एक दिन में 2,208 नए केस दर्ज किए गए थे। जबकि बुधवार को 2,151 कोरोना के मामले सामने आए थे। वहीं मंगलवार को 1,573 केस आए थे।

ये भी पढ़ें..Indore Bawdi accident: इंदौर मंदिर हादसे में अब तक 35 लोगों की मौत, रेस्क्यू व बचाव कार्य जारी

corona-virus

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 15,208 हो गई है। इस तरह भारत में कोरोना वायरस (coronavirus in india) से मरने वालों की कुल संख्या 5,30,841 है पहुंच चुकी है। फिलहाल, डेली पॉजिटिविटी रेट 2.61 फीसदी है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.91 फीसदी है।

टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 6,553 डोज दी जा चुकी है। देश में अब तक कोरोना के खिलाफ टीके की 220.65 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 1,18,694 लोगों की जांच की गई है। अबतक कुल 92.15 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है। बता दें कि भारत में कोरोना का पहला केस 30 जनवरी 2020 को केरल में रिपोर्ट हुआ था। यहां चीन के वुहान से लौटे एक व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)